IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

211. भारत का राष्ट्रपति ?

  • (A) वह संसद का एक अंग है
  • (B) संसद का सदस्य हो सकता है
  • (C) दो अवधियों के लिए चुनाव में खड़ा नहीं हो सकता है
  • (D) दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करता है

ADVERTISEMENT

212. आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए भारत की आकस्मिक निधि से धन का आवंटन कौन कर सकता है ?

  • (A) संसद
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) वित्तमंत्री

213. निम्न में से किस एक मामले में राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने को बाध्य नहीं है ?

  • (A) लोकसभा के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित करने का निर्णय
  • (B) किसी राज्यपाल को हटाने का निर्णय
  • (C) क्षमादान की शक्तियों का प्रयोग
  • (D) बिना किसी जांच एवं सुनवाई के एक लोक सेवक को हटाने का निर्णय

214. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

  • (A) राष्ट्रपति का मंत्रिपरिषद के परामर्श के अनुरूप कार्य करना आवश्यक नहीं है
  • (B) राष्ट्रपति को उसके कार्यों में सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रिपरिषद होगी
  • (C) राष्ट्रपति, मंत्रिपरिषद को उसके निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए कह सकता है
  • (D) राष्ट्रपति का मंत्रिपरिषद के परामर्श के अनुरूप कार्य करना आवश्यक है

215. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

  • (A) भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है
  • (B) संसद के किसी भी सदन में प्रस्ताव पारित करके प्रधानमंत्री को उसके पद से हटाया जा सकता है
  • (C) राज्य का राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है
  • (D) लोकसभा का अध्यक्ष राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है

216. केंद्र सरकार की कार्यपालक शक्तियां राष्ट्रपति में निहित होती हैं। राष्ट्रपति इन शक्तियों का प्रयोग किस प्रकार करता है ?

  • (A) संविधान के प्रावधानों के अनुसार या तो प्रत्यक्ष रूप से या उसके अधीनस्थ आने वाले अधिकारियों के माध्यम से
  • (B) प्रत्यक्ष रूप से या उसके अधीनस्थ आने वाले अधिकारियों के माध्यम से
  • (C) केवल प्रधानमंत्री की सलाह से
  • (D) स्वयं

ADVERTISEMENT

217. ग्रीक ने राजनीति शास्त्र को किसकी मूल मान्यताओं के अनुसार देखा ?

  • (A) नैतिक दृष्टि से
  • (B) सत्ता की दृष्टि से
  • (C) विधिक दृष्टि से
  • (D) नैतिक और विधिक दोनों दृष्टियों से

218. जीन के जिस समूह की क्रिया को DNA साइट से समन्वित किया जाता है उसे क्या कहते है ?

  • (A) सिस्ट्रोन
  • (B) पॉलिसोम
  • (C) पॉलिपेप्टाइड
  • (D) ओपेरॉन