IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

111. भारत में काम का अधिकार है ?

  • (A) मूल अधिकार
  • (B) संवैधानिक अधिकार
  • (C) संवैधानिक कर्तव्य
  • (D) राज्य नीति के निदेशक तत्व

ADVERTISEMENT

112. राज्य नीति के निदेशक तत्व किसके लिए आधार हैं ?

  • (A) व्यक्तिगत अधिकारों का संरक्षण
  • (B) न्याय का प्रशासन
  • (C) राज्य का प्रशासन
  • (D) पिछड़े वर्गों का उन्नयन

113. संविधान के किस भाग में अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व राज्य को दिया गया है ?

  • (A) राज्य नीति के निदेशक तत्व
  • (B) संविधान की प्रस्तावना
  • (C) आपातकालीन उपबंध
  • (D) मूल अधिकार

114. निम्न में से किसने राज्य नीति के निदेशक तत्वों 'संविधान की आत्मा' बताया था ?

  • (A) ग्रीनविले ऑस्टिन
  • (B) ए.वी. डायसी
  • (C) के.सी. व्हर
  • (D) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

115. 18. राज्य नीति के निदेशक तत्वों के संबंध में निम्न में से कौन-सा एक सही नहीं है ?

  • (A) शिक्षा, कार्य एवं कुछ मामलों में सार्वजनिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार
  • (B) नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता
  • (C) प्रबंधन में श्रमिकों की भागेदारी
  • (D) ग्राम पंचायत का संगठन

116. 'समान कार्य के लिए समान वेतन' है ?

  • (A) राज्य नीति के निदेशक तत्व
  • (B) मूल अधिकार
  • (C) संवैधानिक अधिकार
  • (D) मूल कर्तव्य

ADVERTISEMENT

117. निम्न में से कौन-सा राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल संविधान द्वारा नहीं प्रदान किया गया था ?

  • (A) निःशुल्क विधिक सहायता
  • (B) नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता
  • (C) नागरिकों का प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
  • (D) गाय एवं बैलों को काटने पर रोक

118. निम्न में से कौन राज्य नीति के निदेशक तत्वों में शामिल नहीं है ?

  • (A) कल्याणकारी राज्य की स्थापना (b)
  • (B) समाजार्थिक न्याय सुनिश्चित करना
  • (C) धार्मिक राज्य की स्थापना
  • (D) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना

119. राज्य नीति के निदेशक तत्वों के संबंध में निम्न में से कौन- -सा एक सही नहीं है ?

  • (A) राज्य, नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता का प्रयास करेगा।
  • (B) राज्य, राष्ट्रीय एवं ऐतिहासिक महत्त्व के स्मारकों का संरक्षण सुनिश्चित करेगा।
  • (C) राज्य, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े लोगों के हितों को प्रोत्साहित करेगा।
  • (D) राज्य, साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए वयस्कों की शिक्षा को प्रोत्साहित करेगा।

120. हालांकि, राज्य नीति के निदेशक तत्वों को किसी न्यायालय द्वारा बलपूर्वक लागू नहीं कराया जा सकता लेकिन फिर भी वे महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकिः ?

  • (A) देश के प्रशासन के आधार हैं
  • (B) राज्य पर बाध्यकारी हैं
  • (C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा लागू किए जाते हैं
  • (D) मूल अधिकारों से उच्चतर हैं