IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

1. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान गवर्नर जनरल काउंसिल के विधि सदस्य के रूप में कौन नियुक्त हुआ था ?

  • (A) राजा किशोरी लाल गोस्वामी
  • (B) मोतीलाल नेहरु
  • (C) सत्येन्द्र सिन्हा
  • (D) तेज बहादुर सप्रू

ADVERTISEMENT

2. भारत में ब्रिटिश शासन के सम्बन्ध में भारतीय कानूनी आयोग का लोकप्रिय नाम है ?

  • (A) हंटर कमीशन
  • (B) सैडलर कमीशन
  • (C) कैबिनेट मिशन
  • (D) साइमन कमीशन

3. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम कानून मंत्री थे ?

  • (A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
  • (B) टी. कृष्णामचारी
  • (C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • (D) जवाहर लाल नेहरु

4. निम्नलिखित में से किस कानून ने भारत में ब्रिटिश शासन की नींव रखी ?

  • (A) भारतीय परिषद् अधिनियम
  • (B) विनियमितीकरण अधिनियम, 1773
  • (C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
  • (D) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784

5. निम्नलिखित में से कौन 1946-47 के दौरान अंतरिम सरकार में भारत के वित्तमंत्री थे ?

  • (A) चिंतामन राव देशमुख
  • (B) लियाकत अली खाँ
  • (C) जॉन मथाई
  • (D) आर. के. षणमुखम शेट्टी

6. निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में पहली बार सांप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था की शुरुआत की ?

  • (A) भारत शासन अधिनियम, 1909
  • (B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
  • (C) भारत शासन अधिनियम, 1892
  • (D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1919

ADVERTISEMENT

7. भारत शासन अधिनियम, 1919 मुख्यतया किस पर आधारित था ?

  • (A) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
  • (B) नेहरू रिपोर्ट
  • (C) रैमजे मैक्डोनाल्ड अवार्ड
  • (D) मार्ले-मिंटो सुधार

8. भारत शासन अधिनियम, 1935 द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां (residuary powers) किसमें निहित थीं ?

  • (A) संघीय व्यस्थापिका
  • (B) प्रांतीय व्यवस्थापिका
  • (C) प्रांतीय गवर्नर
  • (D) गवर्नर जनरल

9. भारत में ब्रिटिश शासनकाल की अवधि में बनाए गए निम्न अधिनियमों में से किसे 'निक्षेपण अधिनियम' (Devolution Rule) के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
  • (B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
  • (C) भारत शासन अधिनियम, 1919
  • (D) भारत शासन अधिनियम, 1935

10. योग्यता के आधार पर भर्ती का विचार सर्वप्रथम किसमें व्यक्त किया गया था ?

  • (A) ली आयोग
  • (B) मैकाले समिति
  • (C) मैक्सवेल समिति
  • (D) इसलिंगटन आयोग