Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

121. कृत्रिम गुर्दा निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

  • (A) डायलिसिस
  • (B) सक्रिय परिवहन
  • (C) परासरण
  • (D) विसरण

ADVERTISEMENT

122. मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमे पायी जाती है ?

  • (A) हृदय में
  • (B) पसीने में
  • (C) रक्त में
  • (D) मूत्र में

123. अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है ?

  • (A) यकृत
  • (B) वृक्क
  • (C) फेफड़े
  • (D) हृदय

124. स्वेदन निम्न में से क्सिके लिए महत्वपूर्ण है ?

  • (A) त्वचा के रन्ध्र को खोलने के लिए
  • (B) शरीर के तापमान के विनीयंत्रित करने के लिए
  • (C) शरीर का गंध निकालने के लिए
  • (D) सामान्य स्वास्थ्य सुधार के लिए

125. मानव वृक्क अश्मरी में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है ?

  • (A) कैल्सियम ऑकस्लेट
  • (B) कैल्सियम सल्फेट
  • (C) यूरिक अम्ल
  • (D) कैल्सियम कार्बोनेट

126. हेनले का लूप' का कार्य सम्बन्धित है ?

  • (A) तंत्रिका तंत्र से
  • (B) उत्सर्जन तंत्र से
  • (C) मूत्र जनन तंत्र से
  • (D) प्रजनन तंत्र से

ADVERTISEMENT

127. सामान्यत: निषेचन होता है ?

  • (A) आच्छद (योनी ) में
  • (B) डिम्बवाहिनी नली में
  • (C) ग्रीवा में
  • (D) गर्भाशय में

128. गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस सरंचना द्वारा पोषण मिलता है ?

  • (A) प्लेसेंटा द्वारा
  • (B) फैलोपियन टयूब द्वारा
  • (C) गर्भाशय द्वारा
  • (D) इनमे से किसे के द्वारा नहीं

129. गर्भाशय में मानव भ्रूण किस द्रव में तैरता रहता है ?

  • (A) आम्नीवाटिक द्रव
  • (B) कोरियानिक द्रव
  • (C) प्लेसेंडल द्रव
  • (D) इनमे से कोई नहीं

130. दो युग्मकों के संयोजन को कहते हैं ?

  • (A) परगम
  • (B) पुनर्जनन
  • (C) परिवर्धन सूचकांक
  • (D) निषेचन

131. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) अल्ट्रासाउंड
  • (B) अल्ट्रावायलेट किरण
  • (C) एक्स किरण
  • (D) गामा किरण

132. भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में से किस अंग के द्वारा खाद्य पूर्ति की जाती है ?

  • (A) अपरापोषिका
  • (B) गर्भाशय
  • (C) अंडाशय
  • (D) विजाण्डसन

ADVERTISEMENT

133. मुख के द्वारा लेने वाले गर्भ निरोधक गोलियां निरोध करते हैं ?

  • (A) गर्भधारण का
  • (B) शुक्राणुओं के गर्भाशय में प्रवेश का
  • (C) अन्डोत्सर्जन का
  • (D) निषेचन का

134. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति 'टेस्ट टयूब बेबी' की परिघटना को सही रूप से निरुपित करती है ?

  • (A) जब भ्रूण का विकास टेस्ट-टयूब में होता है
  • (B) जब भ्रूण बनने की प्रत्येक प्रक्रिया टेस्ट टयूब में होती है
  • (C) अब निषेचन बाह्य होता है और विकास आंतरिक होता है
  • (D) जब निषेचन आंतरिक होता है और विकास बाह्य होता है

135. बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है ?

  • (A) माता - पिता दोनों के
  • (B) पिता के
  • (C) माता के
  • (D) किसी के द्वारा नहीं

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook