Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

1. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?

  • (A) 16
  • (B) 18
  • (C) 32
  • (D) 22

ADVERTISEMENT

2. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारंभ होती है ?

  • (A) अमाशय
  • (B) मुख
  • (C) पक्वाशय
  • (D) मलाशय

3. मनुष्य में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?

  • (A) छोटी आंत
  • (B) अमाशय
  • (C) पैन्क्रीयास
  • (D) बड़ी आंत

4. मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते है ?

  • (A) 28
  • (B) 20
  • (C) 12
  • (D) 4

5. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में जोड़ता है ?

  • (A) एक नइ छोटी पेशी
  • (B) टेंडन
  • (C) उपस्थि
  • (D) लिगामेंट

6. अस्थि में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है ?

  • (A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
  • (B) फेरिक नाइट्रेट
  • (C) कैल्शियम फास्फेट
  • (D) सोडियम क्लोराइड

ADVERTISEMENT

7. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है ?

  • (A) लोहे की कमी से
  • (B) कैल्शियम की कमी से
  • (C) कोबाल्ट की कमी से
  • (D) आयोडीन की कमी से

8. दांतों तथा हड्डियों में पाए जाने वाले तत्व है ?

  • (A) कैल्शियम व फास्फोरस
  • (B) फास्फोरस व सल्फर
  • (C) पोटैशीयम व कैल्शियम
  • (D) कैल्शियम व मैग्नीशियम

9. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?

  • (A) जाँघ
  • (B) रिब केज
  • (C) भुजा
  • (D) मेरुदंड

10. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?

  • (A) टांग
  • (B) भुजा
  • (C) मुंह
  • (D) खोपड़ी

11. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ?

  • (A) ठोस होती है
  • (B) कीलक होती है
  • (C) खोखली होती है
  • (D) सर्न्धरी होती है

12. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पाई जाती है ?

  • (A) पिण्डली
  • (B) अग्र भुजा
  • (C) जांघ
  • (D) ऊपरी भुजा

ADVERTISEMENT

13. निम्न में से कौन मानव के पैर की हड्डी नही है ?

  • (A) ह्यूमरस
  • (B) फिबुला
  • (C) टिबिया
  • (D) फीमर

14. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?

  • (A) फिबुला
  • (B) फिमर
  • (C) स्टेपिज
  • (D) टिबिया

15. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?

  • (A) जबड़े की
  • (B) स्टेपिज
  • (C) नाक की
  • (D) नाख़ून

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook