Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

106. श्वसन की क्रिया संपन्न होती है ?

  • (A) राइबोसोम में
  • (B) लाइसोसोम में
  • (C) हरित लवकों में
  • (D) माइटोकॉन्ड्रिया में

ADVERTISEMENT

107. मनुष्य में श्वासोंच्छवास में बाहर निकली वायु में O2 की मात्रा होती है ?

  • (A) 14 प्रतिशत
  • (B) 16 प्रतिशत
  • (C) 20 प्रतिशत
  • (D) 25 प्रतिशत

108. गलुकोस के पूर्ण औक्सीकरण के फलस्वरूप कितने अणु ATP का निर्माण होता है ?

  • (A) 18
  • (B) 21
  • (C) 28
  • (D) 38

109. मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है ?

  • (A) 16-18
  • (B) 20-25
  • (C) 12-41
  • (D) 70-72

110. भोजन का उर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है ?

  • (A) माइटोकॉन्ड्रिया
  • (B) केन्द्रक
  • (C) राईबोसोम
  • (D) लाइसोसोम

111. ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का कार्बनडाईऑकसाइड एवं जल में उर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपांतरण होने को कहते हैं ?

  • (A) वायु श्वसन
  • (B) अवायु श्वसन
  • (C) ग्लाईकोलिसिस
  • (D) जल अपघटन

ADVERTISEMENT

112. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बनडाईऑकसाइड की मात्रा लगभग कितनी होती है ?

  • (A) 8 प्रतिशत
  • (B) 4 प्रतिशत
  • (C) 12 प्रतिशत
  • (D) 16 प्रतिशत

113. क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है ?

  • (A) पाइरुबिक अम्ल
  • (B) लैक्टिक अम्ल
  • (C) फ्युमेरिक अम्ल
  • (D) ग्लूकोज व ATP

114. अनौक्सी श्वसन का अंतिम उत्पाद होता है ?

  • (A) लैक्टिक अम्ल
  • (B) फाईरुविक अम्ल
  • (C) फ्युमेरिक अम्ल
  • (D) CO₂ तथा जल

115. मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन सा होता है ?

  • (A) अमोनियम नाईट्रेट
  • (B) यूरिया
  • (C) यूरिक अम्ल
  • (D) अमोनिया

116. स्तनधारी इमसे यूरिया बनाते है ?

  • (A) मूत्राशय थैली
  • (B) यकृत
  • (C) प्लीहा
  • (D) गुर्दे

117. मानव शरीर में सबसे छोटी अन्त:स्रावी ग्रंथि कौन-सी है ?

  • (A) अग्नाशय
  • (B) अधिवृक्क ग्रंथि
  • (C) पियूष ग्रंथि
  • (D) अवटु ग्रंथि

ADVERTISEMENT

118. मनुष्य में रुधिर छनता है ?

  • (A) मूत्रवाहिनी में
  • (B) फेफड़े में
  • (C) कुंडलित नलिका में
  • (D) बोमेन सम्पुट में

119. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है ?

  • (A) युरोक्रोम
  • (B) पित्त
  • (C) कोलेस्ट्रोल
  • (D) लसिका

120. गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है ?

  • (A) नेफ्रान
  • (B) धमनी
  • (C) एक्सौन
  • (D) न्यूरान

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook