Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

211. मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है ?

  • (A) उरु अस्थि
  • (B) अन्तजंघिका
  • (C) प्रगंडिका
  • (D) अन्त:प्र्कोष्ठिका

ADVERTISEMENT

212. मुख्यत: इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमंडलीय दाब के अंतर्गत भी बिना कुचला रहता है ?

  • (A) मजबूत कंकालीय प्रणाली
  • (B) कोशिकाओं में तरल
  • (C) दृढ़ पेशी विन्यास
  • (D) दृढ़ इच्छाशक्ति

213. सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है ?

  • (A) 98.4०
  • (B) 98०F
  • (C) 98.8०F
  • (D) इनमे से कोई नहीं

214. स्तनपायीयों में स्वेद ग्रन्थियां मूलतः सम्बन्धित है ?

  • (A) ताप नियमन से
  • (B) अतिरिक्त लवणों को निकालने से
  • (C) यौन आकर्षण से
  • (D) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से

215. निम्न में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक 24 है ?

  • (A) मानव
  • (B) मगर
  • (C) मत्स्य
  • (D) सांप

216. यदि माता पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दुसरे का O तो उनके बच्चे का सम्भावित रक्त वर्ग होगा ?

  • (A) A या AB या O
  • (B) A या B
  • (C) A या B या O
  • (D) A,B,AB या O

ADVERTISEMENT

217. मानव त्वचा का रंग बनता है ?

  • (A) इंसुलिन से
  • (B) एड्रिनेलिन से
  • (C) मेलानिन से
  • (D) हीमोग्लोबिन से

218. EEG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है ?

  • (A) मांसपेशिया
  • (B) दिल
  • (C) दिमाग
  • (D) फेफड़े

219. निम्न में से कौन सा एक अंग वसा का भंजक क्र कोलेस्ट्रोल उत्पन्न करता है ?

  • (A) वृक्क
  • (B) आंत
  • (C) फुफ्फुस
  • (D) यकृत

220. निम्न में से कौन सा एक कथन जठर के बारे सही नहीं है ?

  • (A) जठर एक अस्थायी आशय के रूप में काम करता है
  • (B) जठर खाद्य को आमाशय रस के साथ मिश्रित कर देता अहि
  • (C) जठर आमाशय रस में लाइपेज और एमाइलेज स्त्रावित करता है
  • (D) जठर के खाली होने की दर खाद्य के प्रकार पर निर्भर करती है

221. हीमोग्लोबिन की अधिकतम बन्धुता होती है ?

  • (A) ओक्सीजन के लिए
  • (B) CO₂ के लिए
  • (C) कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए
  • (D) नाइट्रोजन के लिए

222. गर्भाशय के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है ?

  • (A) वजाइना
  • (B) वल्वा
  • (C) युरेटर
  • (D) यूटरस

ADVERTISEMENT

223. मानव शरीर में पैरो की हड्डिया है ?

  • (A) फिबुला एवं ऊष्मा
  • (B) ह्यूमरस एवं उरु अस्थि
  • (C) टिबिया एवं बही प्रकोशठीता
  • (D) फिबुला एवं टिबिया

224. मधुसुदनी अंत स्त्राव एक ?

  • (A) स्टेराल है
  • (B) ग्लाइकोलिपिड है
  • (C) पेप्टाइड है
  • (D) वसीय है

225. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएं बनती है ?

  • (A) दीर्घ अस्थि
  • (B) तिल्ली
  • (C) अग्नाशय
  • (D) यकृत

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook