Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

196. मानव शरीर के कौन से अंग का प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) हृदय
  • (B) फेफड़ा
  • (C) मस्तिष्क
  • (D) गुर्दा

ADVERTISEMENT

197. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अवशेषी अंग नहीं है ?

  • (A) सेंट्रीओल
  • (B) एपेंडिक्स
  • (C) मोलर दांत
  • (D) डायफ्राम

198. मनुष्य की आंसू में कौन-सा एंजाइम होता है, जिससे जीवाणु मर जाते हैं ?

  • (A) लाइसोजाइम
  • (B) टायलिन
  • (C) एमाइलेज
  • (D) यूरिऐज

199. किसी प्राणी के शरीर के समस्त भार का अधिकांश भाग होता है ?

  • (A) रुधिर
  • (B) अस्थि
  • (C) उत्तक
  • (D) जल

200. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती है ?

  • (A) परासरण
  • (B) सक्रिय परिवहन
  • (C) विसरण
  • (D) विसरण और सक्रिय परिवहन

201. मानव शरीर में अनिवार्य एमिनो अम्लों की संख्या होती है ?

  • (A) 20
  • (B) 22
  • (C) 24
  • (D) 26

ADVERTISEMENT

202. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है ?

  • (A) सोना
  • (B) लोहा
  • (C) चांदी
  • (D) ताम्बा

203. एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हिमोग्लोबिन मात्रा 100 ml रक्त है ?

  • (A) 13.5 gm
  • (B) 11.5 gm
  • (C) 14.5 gm
  • (D) 12.5 gm

204. मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है ?

  • (A) 36.9०C
  • (B) 98.4०C
  • (C) 82.4०C
  • (D) 40.5०C

205. किस शारीरिक प्रक्रम से प्रोथ्रोम्बिन का संबंध है ?

  • (A) रक्त जमाव
  • (B) वृद्धि
  • (C) प्रजनन
  • (D) उत्सर्जन

206. निम्न में से कौन-सा मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है ?

  • (A) यूरिया को छानकर बाहर करना
  • (B) रक्त में जल की मात्र का नियन्त्रण
  • (C) कई हार्मोनो का स्त्रवण करना
  • (D) रक्त में शर्करा की मात्र का नियन्त्रण

207. कंडरा (Tendon) जोड़ता है ?

  • (A) हड्डी को पेशी से
  • (B) पेशी से पेशी को
  • (C) पेशी को हड्डी से
  • (D) हड्डी से हड्डी को

ADVERTISEMENT

208. मानव शरीर में कौन सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है ?

  • (A) अधिवृक्क ग्रंथि
  • (B) पियूष ग्रंथि
  • (C) अवटु ग्रंथि
  • (D) अग्नाशय

209. आदमी के कष्ठ के किस भाग को अवटु उर्धर्घ (एडम्स एपल) कहा जाता है ?

  • (A) थाईराइड उपास्थि
  • (B) कंठ
  • (C) क्रिकोइड उपास्थि
  • (D) श्वसनी

210. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है ?

  • (A) 1350
  • (B) 1230
  • (C) 1100
  • (D) 1500

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook