Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz

हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

Antonyms MCQ Quiz In Hindi - विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Synonyms MCQ Quiz In Hindi - पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Phonology MCQ Quiz In Hindi - वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Anek Shbad MCQ Quiz In Hindi -अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Noun MCQ Quiz In Hindi -संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Gender MCQ Quiz In Hindi -लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Case MCQ Quiz In Hindi -कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Adjective MCQ Quiz In Hindi -विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र Hindi Grammar Objective Questions / 1000+ GK

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar

106. जो कहा न जा सके ?

  • (A) अकथनीय
  • (B) अगम्य
  • (C) अजर
  • (D) अक्षम्य

ADVERTISEMENT

107. समय की दृष्टि से अनुकूल ?

  • (A) अनुकूल
  • (B) समयानुकूल
  • (C) प्रतिकूल
  • (D) समानुकूल

108. जो सबकुछ जानता है ?

  • (A) अज्ञ
  • (B) कृतज्ञ
  • (C) विशेषज्ञ
  • (D) सर्वज्ञ

109. जिसकी गर्दन सुंदर है ?

  • (A) सुदर्शन
  • (B) सुग्रीव
  • (C) सुगर्दन
  • (D) सुगत

110. पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा ?

  • (A) पति-पत्नी
  • (B) दम्पती
  • (C) युगल
  • (D) युग्म

111. कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति ?

  • (A) पारस्परिक
  • (B) नवागतरूप
  • (C) आधुनिकीकरण
  • (D) नवीनीकरण

ADVERTISEMENT

112. जंगल में लगने वाली आग ?

  • (A) दावानल
  • (B) कामानल
  • (C) बड़वानल
  • (D) जठरानल

113. प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला ?

  • (A) उत्तरायणी
  • (B) उत्तरापेक्षी
  • (C) उत्तरीय
  • (D) उत्तराधिकारी

114. ज्येष्ठ का विलोम शब्द है ?

  • (A) पूर्व
  • (B) अगज
  • (C) कनिष्ठ
  • (D) भूत

115. गमन का विलोम शब्द है ?

  • (A) चढ़ना
  • (B) जाना
  • (C) उतरना
  • (D) आगमन

116. अवनि का विलोम शब्द है ?

  • (A) आसमान
  • (B) गमन
  • (C) अम्बर
  • (D) आकाश

117. हेय का विलोम शब्द है ?

  • (A) हार
  • (B) हास्य
  • (C) ग्राह्य
  • (D) ग्राम्य

ADVERTISEMENT

118. श्रीगणेश का विलोम शब्द है ?

  • (A) विनाश
  • (B) इतिश्री
  • (C) श्रीराधा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

119. अथ का विलोम शब्द है ?

  • (A) अंत
  • (B) अध
  • (C) अर्थ
  • (D) इति

120. अमिय का पर्यायवाची शब्द है ?

  • (A) विष
  • (B) आम्र
  • (C) मधुप
  • (D) सुधा

Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook