GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
16. भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?
- (A) तारापुर परमाणु संयंत्र
- (B) कैटेनोम परमाणु संयंत्र.
- (C) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र
- (D) अन्य
17. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom- U.K) में शामिल हैं -
- (A) इंगलैण्ड तथा उतरी आयरलैण्ड
- (B) उतरी आयरलैण्ड तथा वेल्स
- (C) स्कॉटलैण्ड तथा वेल्स
- (D) (A) और (C)
18. आगरा शहर को किसने बसाया ?
- (A) सिकन्द लोदी
- (B) अकबर
- (C) बहलोल लोदी
- (D) शाहजहाँ
19. राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द 'सत्यमेव जयते' किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ?
- (A) पुराण
- (B) जातक
- (C) मुदकोपनिषद्
- (D) महाभारत
20. अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है ?
- (A) गुरुमुखी
- (B) ब्राह्यी
- (C) देवनागरी
- (D) हयरोग्लाइफिक्स
21. बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?
- (A) असम
- (B) उड़ीसा
- (C) बिहार
- (D) बंगाल
22. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
- (A) अण्डमान निकोबार
- (B) लक्षद्वीप
- (C) केरल
- (D) तमिलनाडु
23. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?
- (A) सुभाषचन्द्र बोस
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) बल्ल्भभाई पटेल सी
- (D) इनमें से कोई नहीं
24. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
- (A) नई दिल्ली में
- (B) लन्दन में
- (C) बम्बई में
- (D) इनमें से कोई नहीं
25. देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
- (A) सरदार पटेल
- (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (C) महात्मा गांधी
- (D) लोकमान्य तिलक
26. महात्मा गांधीजी को 'अधनंगा फकीर' किसने कहा ?
- (A) हिटलर
- (B) जिन्ना
- (C) चर्चिल
- (D) माउण्टबेटन
27. महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किनसे अधिक प्रभावित थे ?
- (A) बर्नार्ड शा
- (B) लिओ टॉलस्टॉय
- (C) कार्ल मार्क्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
28. महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ?
- (A) 1859
- (B) 1869
- (C) 1879
- (D) 1889
29. पंजाब केसरी के नाम से विख्यात थे ?
- (A) रजनीत सिंह
- (B) गुरु गोविन्द सिंह
- (C) गुरु नानक
- (D) लाला राजपत राय
30. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
- (A) सुवर्ण रेखा
- (B) सोन
- (C) गण्डक
- (D) कोसी
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook