GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
316. किस शताब्दी में प्रिण्टिंग प्रेस की खोज हुई ?
- (A) 14 वीं
- (B) 15 वीं
- (C) 13 वीं
- (D) 12 वीं
317. 'गीता रहस्य' नामक प्रसिद्ध पुस्तक की रचना किसने की है ?
- (A) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (B) लाला लाजपत राय
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) पं. मदन मोहन मालवीय
318. 'स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है' किसके द्वारा कहा गया ?
- (A) विपिन चंद्र पाल
- (B) गोपालकृष्ण गोखले
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) लाला लाजपत राय
319. हुमायूँ नामा की रचना किसने की थी ?
- (A) गुलबदन बेगम
- (B) रोशनआरा
- (C) नूर जहाँ
- (D) जहाँ आरा
320. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज किसके द्वारा की गई ?
- (A) फ्रांसीसी द्वारा
- (B) डचों द्वारा
- (C) अंग्रेजों द्वारा
- (D) पुर्तगालियों द्वारा
321. चोरी-चौरा काण्ड की घटना कब घटित हुई ?
- (A) वर्ष 1920
- (B) वर्ष 1921
- (C) वर्ष 1922
- (D) वर्ष 1923
322. महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन कब आरम्भ किया गया था ?
- (A) 5 अप्रैल 1930
- (B) 5 अप्रैल 1931
- (C) 5 मार्च 1930
- (D) 5 मार्च 1931
323. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष किया गया ?
- (A) वर्ष 1930
- (B) वर्ष 1934
- (C) वर्ष 1932
- (D) वर्ष 1933
324. स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की ?
- (A) 1885 ई.
- (B) 1892 ई.
- (C) 1897 ई.
- (D) 1900 ई.
325. सर्वप्रथम किसने 'स्वराज' शब्द का प्रयोग किया था ?
- (A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
- (B) राजा राममोहन राय
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) महात्मा गाँधी
326. पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई ?
- (A) लखनऊ अधिवेशन
- (B) कलकत्ता अधिवेशन
- (C) नागपुर अधिवेशन
- (D) लाहौर अधिवेश
327. महात्मा गाँधी द्वारा संचालित पहला किसान आंदोलन कौन-सा था ?
- (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
- (B) असहयोग आंदोलन
- (C) चम्पारण आंदोलन
- (D) खेड़ा आंदोलन
328. महात्मा गाँधी ने वर्ष 1916 में साबरमती आश्रम की स्थापना कहाँ की थी ?
- (A) बड़ौदा
- (B) अहमदाबाद
- (C) लखनऊ
- (D) चम्पारण
329. भार वाहन के लिए किस नस्ल का ऊंट श्रेठ माना जाता है ?
- (A) बीकानेर
- (B) जोधपुरी
- (C) गोमठ
- (D) जैसलमेरी
330. नारी सौंदर्य किस शैली की प्रमुख विशेषता है ?
- (A) पाल शैली
- (B) किशनगढ़ शैली
- (C) कांगड़ा शैली
- (D) गुजरात शैली
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook