GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

271. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में सबसे पुरानी चट्टान है ?

  • (A) शिवालिक
  • (B) भारत गंगा का मैदानी क्षेत्र
  • (C) हिमालय
  • (D) अरावली

ADVERTISEMENT

272. वह जोत जो किसानों को कम से कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है ?

  • (A) अनुकूलतम जोत
  • (B) जीविका जोत
  • (C) आर्थिक जोत
  • (D) सीमान्त जोत

273. महाभाष्य लिखा था ?

  • (A) मनु ने
  • (B) बाण ने
  • (C) गार्गी ने
  • (D) पतंजलि ने

274. बाबर की पुत्री का क्या नाम था?

  • (A) गुलबदन बेगम
  • (B) रजिया बेगम
  • (C) सायरा बेगम
  • (D) रुक्सार बेगम

275. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर हैं?

  • (A) आगरा
  • (B) दिल्ली
  • (C) औरंगाबाद
  • (D) कानपुर

276. शाहजंहा की बेगम मुमताज महल (जिसकी याद में ताजमहल बनवाया गया था) की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?

  • (A) कानपुर
  • (B) नागपुर
  • (C) दिल्ली
  • (D) बुरहानपुर

ADVERTISEMENT

277. किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया था?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) अकबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) बाबर

278. अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता हैं?

  • (A) प्लासी का युद्ध
  • (B) पानीपत का युद्ध
  • (C) कुरुक्षेत्र का युद्ध
  • (D) हल्दीघाटी का युद्द्ध

279. पानीपत का दुसरा युद्ध किनके मध्य हुआ था?

  • (A) अकबर और महाराणा प्रताप
  • (B) अकबर और हेमू
  • (C) बाबर और महाराणा प्रताप
  • (D) बाबर और हेमू

280. हुमायूं ने शेर शाह सूरी पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?

  • (A) 1550
  • (B) 1540
  • (C) 1650
  • (D) 1450

281. भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना किस सन में हुई थी?

  • (A) 1535
  • (B) 1455
  • (C) 1250
  • (D) 1526

282. भारत का प्रथम मुग़ल शासक कौन था?

  • (A) बाबर
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजंहा
  • (D) औरंगजेब

ADVERTISEMENT

283. अंग्रेजो से मुक्ति से पाने के लिए आजाद हिन्द की फौज की स्थापना किसने की थी?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) चंद्रशेखर आजाद
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) राजगुरु

284. झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई और अंग्रेजो के मध्य युद्ध किस सन में हुआ था?

  • (A) 1857
  • (B) 1858
  • (C) 1855
  • (D) 1902

285. ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?

  • (A) 1897
  • (B) 1795
  • (C) 1792
  • (D) 1752

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook