Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।
भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi
496. गुरु शिख पर्वत चोटी कौन-से राज्य में स्थित है ?
- (A) गुजरात
- (B) महाराष्ट्र
- (C) राजस्थान
- (D) मध्यप्रदेश
ADVERTISEMENT
497. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित है ?
- (A) आंध्र प्रदेश
- (B) तमिलनाडु
- (C) केरल
- (D) कर्नाटक
498. नर्मदा एवं तापी नदियों के मध्य स्थित है ?
- (A) विन्ध्य पर्वत
- (B) अरवली पहाड़ियाँ
- (C) राजमहल पहाड़ियाँ
- (D) सतपुड़ा पहाड़ियों
499. निम्नलिखित में वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है, जो भारत में सबसे पुराणी है ?
- (A) हिमालय
- (B) सहयाद्रि
- (C) अरावली
- (D) विन्ध्याचल
500. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ?
- (A) नर्मदा
- (B) कावेरी
- (C) गोदावरी
- (D) सोन
501. मानस किस नदी की उपनदी है ?
- (A) गोदावरी
- (B) ब्रह्मपुत्र
- (C) कृष्णा
- (D) महानदी
ADVERTISEMENT
502. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल-ग्रहण क्षेत्र है ?
- (A) नर्मदा
- (B) कृष्णा
- (C) गोदावरी
- (D) महानदी
503. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ?
- (A) केन
- (B) चम्बल
- (C) सोन
- (D) बेतवा
504. हाल ही में केन्द्र सरकार ने जिस राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने की घोषणा की है, वह कौन-सी है ?
- (A) गोदावरी
- (B) गंगा
- (C) नर्मदा
- (D) कृष्ण
505. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है ?
- (A) तुंगभद्रा
- (B) अमरावती
- (C) घाटप्रभा
- (D) मालप्रभा
506. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) नर्मदा
- (B) क्षिप्रा
- (C) तापी
- (D) तवा
507. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) दामोदर
- (B) अजय
- (C) मयूराक्षी
- (D) स्वर्णरेखा
ADVERTISEMENT
508. नासिक किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) गोदावरी
- (B) महानदी
- (C) कावेरी
- (D) नर्मदा
509. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी से होकर बहती है ?
- (A) कृष्णा
- (B) महानदी
- (C) गोदावरी
- (D) नर्मदा
510. निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है ?
- (A) कोसी नदी
- (B) सोन नदी
- (C) गंडक नदी
- (D) गंगा नदी
India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook