Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

Top 250 Geography GK

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

481. विश्व का कौन-सा देश पवन चक्कियों की भूमि कहलाता है ?

  • (A) स्वीडन
  • (B) फिनलैंड
  • (C) डेनमार्क
  • (D) नीदरलैंड

ADVERTISEMENT

482. निम्नलिखित में से किसे भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) कानपुर
  • (D) कोयम्बटूर

483. भारत की सिलिकॉन घाटी कही जाती है ?

  • (A) चेन्नई
  • (B) हैदराबाद
  • (C) मुम्बई
  • (D) बंगलौर

484. मैजिक सिटी के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) मोन्टेकार्लो
  • (B) सेन फ्रांसिस्को
  • (C) ग्लासगो
  • (D) लॉस बेगास

485. भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्तरी भाग है ?

  • (A) इन्दिरा प्वाइण्ट
  • (B) पारसन प्वाइण्ट
  • (C) इन्दिरा कॉल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

486. लक्षद्वीप समूह में द्वीपों की संख्या है ?

  • (A) 26
  • (B) 36
  • (C) 38
  • (D) 42

ADVERTISEMENT

487. थार मरुभूमि कहाँ स्थित है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) हरियाणा
  • (C) पंजाब
  • (D) राजस्थान

488. निम्न नदियों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटम है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) नागपुर
  • (C) जोधपुर
  • (D) कोलकाता

489. निम्न नदियों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम दूरी पर अवस्थित है ?

  • (A) अगरतला
  • (B) गाँधीनगर
  • (C) उज्जैन
  • (D) जबलपुर

490. निम्नलिखित में से वह राज्य क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है ?

  • (A) नगालैंड
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) असम
  • (D) म्यान्मार

491. निम्न में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) उ. प्रदेश
  • (C) हरियाणा
  • (D) महाराष्ट्र

492. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले नेफा के नाम से जाना जाता था ?

  • (A) नागालैंड
  • (B) असम
  • (C) अरुणाचल प्रदेश
  • (D) मणिपुर

ADVERTISEMENT

493. रांची शहर स्थित है ?

  • (A) बिहार में
  • (B) झारखण्ड में
  • (C) उड़ीसा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

494. कौन-सा राज्य उत्तरी-पूर्वी राज्य की 'सात बहनों' का भाग नहीं है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) त्रिपुरा
  • (D) पश्चिम बंगाल

495. सबसे बड़ा हिमनद निम्न में से कौन है ?

  • (A) रुंडन
  • (B) कंचनजंगा
  • (C) केदारनाथ
  • (D) गंगोत्री

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook