Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

Top 250 Geography GK

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

451. निम्नलिखित देशों में से किस एक की आयु संभावित सबसे अधिक है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) सिंगापुर
  • (C) जापान
  • (D) स्वीडन

ADVERTISEMENT

452. एशिया में मातृ मृत्यु दर उच्चतम है ?

  • (A) बांग्लादेश में
  • (B) नेपाल में
  • (C) इण्डोनेशिया में
  • (D) भारत में

453. विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश किस देश को है ?

  • (A) नार्वे
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) डेनमार्क
  • (D) स्वीडन

454. निम्नलिखित में से किस एक में विश्व की वृहत्तम पशुधन समष्टि है ?

  • (A) चीन
  • (B) ब्राजील
  • (C) भारत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

455. दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश है ?

  • (A) भारत
  • (B) श्रीलंका
  • (C) मालदीव
  • (D) बांग्लादेश

456. विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले 10 देशों में एशिया में है ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

ADVERTISEMENT

457. एनू जनजाति कहाँ पायी जाती है ?

  • (A) ईरान
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) फ्रांस
  • (D) जापान

458. लैप्स कहाँ पाये जाते हैं ?

  • (A) न्यूजीलैंड में
  • (B) स्केन्डिनेवियन क्षेत्र में
  • (C) दक्षिण रूप में
  • (D) कजाकिस्तान में

459. विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की सवाधिक जनसंख्या पायी जाती है ?

  • (A) एशिया
  • (B) अफ्रीका
  • (C) यूरोप
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

460. युर्त किस जनजाति का घर है ?

  • (A) एस्किमो
  • (B) खिरगीज
  • (C) बुशमैन
  • (D) पिग्मी

461. पिग्मी निवासी हैं ?

  • (A) अफ्रीका के
  • (B) एशिया के
  • (C) आस्ट्रेलिया के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

462. पिग्मी कहाँ के आदिम शिकारी एवं भोजन एकचित्र करने वाले लोग हैं ?

  • (A) मध्य अफ्रीका
  • (B) दक्षिण अमेरिका
  • (C) न्यू गिनी
  • (D) मलेशिया

ADVERTISEMENT

463. किस जनजाति के लोग दूध को ताजा न पीकर उसे खट्टा करके पीते हैं ?

  • (A) मसाई
  • (B) खिरगीज
  • (C) सकाई
  • (D) इनमें से कोई नहीं

464. इण्डोनेशिया की राजधानी 'जकार्ता' का प्राचीन नाम है ?

  • (A) सैलिसबरी
  • (B) क्रिस्टीना
  • (C) सैगान
  • (D) बटाविया

465. किस देश को वनों का देश कहा जाता है ?

  • (A) रूस
  • (B) ब्राजील
  • (C) सूरीनाम
  • (D) कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook