Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

586. रोटरी कन्वर्टर का प्रयोग करते हैं ?

  • (A) डी. सी. को ए. सी. में
  • (B) ए. सी. को डी. सी. में बदलने में
  • (C) उपर्युक्त दोनों सही
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

587. तीन फेज मोटर में वाइण्डिंग की जाती है ?

  • (A) चेन वाइण्डिंग
  • (B) कान्सेंट्रिक वाइण्डिंग
  • (C) बाॅस्केट वाइण्डिंग
  • (D) उपर्युक्त सभी

588. सामान्य रुप से किस मोटर में गति 3000r.p.m. से अधिक प्राप्त हो सकती है ?

  • (A) तुल्यकाली मोटर
  • (B) यूनिवर्सल मोटर
  • (C) प्रेरण मोटर
  • (D) डी.सी. शण्ट मोटर

589. सिरीज मोटर की फील्ड वाइण्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर से ?

  • (A) अधिक होता है
  • (B) कम होता है
  • (C) समान रहता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

590. कण्डय़ूट वायरिंग में पाइप में चूड़ी डालने हेतु ?

  • (A) कण्डयूट डाइ काम आती है
  • (B) पाइप रिंच काम आती है
  • (C) पाइप वाइस काम आती है
  • (D) उपयुक्त सभी

591. एम्पियर के नियम से ज्ञात करने है ?

  • (A) सोलेमायड में ध्रुव की दिशा
  • (B) ओवर हैड लाइनों में धारा की दिशा
  • (C) जनरेटर में उत्पन्न e.m.f. की दिशा
  • (D) डी.सी. मोटर में चालक के घूमने की दिशा

ADVERTISEMENT

592. एक जनरेटर की शून्य लोड वोल्टॆज 230V तथा रेटेड लोड वोल्टॆज 200V है। वोल्टेज रेगुलेशन होगा ?

  • (A) 10 प्रतिशत
  • (B) 5 प्रतिशत
  • (C) 15 प्रतिशत
  • (D) 20 प्रतिशत

593. 50Hz की तुलना में 400Hz पर वोल्टॆज ड्राप को कम करने के लिए कदम उठाना पड़ेगा ?

  • (A) प्रत्येक फेज में मल्टी कन्डक्टर प्रयोग करेंगे
  • (B) केबलों के ऊपर गैर-मैटेलिक धातु की जैकिट लगाऍंगे
  • (C) विभिन्न फेजों को कन्डक्टरों के पास रखेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

594. आॅल्टरनेटर का रोटर एक स्थान पर आॅसीलेट नहीं हो, इसके लिए की जाती है ?

  • (A) कम्युटेशन वाइन्डिंग
  • (B) इन्टरपोल वाइन्डिंग
  • (C) डैम्पिंग वाइन्डिंग
  • (D) फील्ड वाइन्डिंग

595. शून्य भार पर प्रचालित आॅल्टरनेटर के प्रथम चालक को दी गई शक्ति द्वारा ?

  • (A) शून्य भार पर होने वाली समस्त हानियों की पूर्ति होती है
  • (B) लौह हानियों की पूर्ति होती है
  • (C) ताम्र हानियों की पूर्ति होती है
  • (D) आर्मेचर प्रतिक्रिया के कारण वोल्टता में कमी की पूर्ति होती है

596. सिलिंग फैन की साइज मापते हैं ?

  • (A) मोटर के केन्द्र की दूरी का दुगुना करके
  • (B) ब्लेड के छोर से ब्लेड की लम्बाई को दुगुना करके
  • (C) ब्लेड की लम्बाई से
  • (D) ब्लेड की लम्बाई का तीन गुना करके

597. रनिंग वाइण्डिंग व स्टार्टिंग वाइण्डिंग अधिकतर की जाती है ?

  • (A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में
  • (B) कैपेसिटर परमानेण्ट मोटर में
  • (C) स्लिट फेज मोटर में
  • (D) उपयुक्त सभी

ADVERTISEMENT

598. संचरण लाइन में झोल आने का कारण क्या है ?

  • (A) दो खम्भों के मध्य की दूरी (I)
  • (B) चालक में तनाव (T)
  • (C) चालक की प्रति यूनिट लम्बाई का भार (W)
  • (D) उपयुक्त सभी

599. डी.सी. जनरेटर की पुली 1.5 मिनट में 2100 चक्कर पूर्ण करती है, कुल R.P.M होंगे ?

  • (A) 1400
  • (B) 1500
  • (C) 2100
  • (D) 3200

600. सैलों को सीरीज को जोड़ा जाता है ?

  • (A) करेन्ट क्षमता बढाने हेतु
  • (B) आउटपुट वोल्टेज बढाने हेतु
  • (C) आन्तरिक प्रतिरोध बढाने हेतु
  • (D) आउटपुट वोल्टेज घटाने हेतु

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook