Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

541. एक 230 V, dc श्रेणी मोटर को 230V,ac पर कनैक्ट किया जाता है, मोटर ?

  • (A) कम दक्षता के साथ चलेगी
  • (B) नहीं चलेगी
  • (C) की गति कम हो जायेगी
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

542. तीन डेल्टा संयोजित समरूप कुण्डलिया 400V, 3 सप्लाई से 5KW शक्ति एवं 90A लाइन धारा लेती है। कुण्डलियों द्वारा कुल लिये गये KVA ?

  • (A) 1.0KVA
  • (B) 2.5 KVA
  • (C) 30KVA
  • (D) 60KVA

543. सुरक्षा रिले का कार्य ट्रांसफार्मर में करती है

  • (A) एक्सप्लोइन वेन्ट
  • (B) टेम्प्रेचर गेज
  • (C) बकोल्ज रिले
  • (D) अर्थिग प्वाइन्ट

544. यदि आर्मेचर धारा प्रेरित वि.वा. बल 90॰ लीड करती है, तब आर्मेचर प्रतिक्रिया का प्रभाव होता है ?

  • (A) आंशिक रूप से चुम्बकीय तथा आशिंक रूप से क्रास चुम्बकन
  • (B) चुम्बकीय
  • (C) विचुम्बकीय
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

545. सिन्क्रोनस मोटर की रोटर वाइन्डिंग किसके द्वारा उत्तेजित की जाती है

  • (A) उत्तेजक से प्राप्त d.c सप्लाई
  • (B) a.c सप्लाई
  • (C) स्टेटर धारा के प्रेरण
  • (D) परिभ्रमण करता हुआ क्षेत्र

546. उच्च वोल्टता वाली डी.सी. मोटर में प्रयुक्त खाँचों की किस्म होगी ?

  • (A) खुले प्रकार की टेपर्ड
  • (B) अर्द्ध-बंद प्रकार की
  • (C) बन्द प्रकार की
  • (D) खुले प्रकार की ड्वटॆल युक्त

ADVERTISEMENT

547. लाइट हाउस, सर्च लाइट, सिनेमाघर प्रोजेक्टरों में लैम्प काम आता है ?

  • (A) टंगस्टन फिलामेन्ट
  • (B) HPMV लैम्प
  • (C) आर्क लैम्प
  • (D) निआन लैम्प

548. कुण्डलित तन्तु का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) निम्न शक्ति लैम्प में
  • (B) गैस पूरित लैम्प में
  • (C) उच्च शक्ति लैम्प में
  • (D) सफेद रंग के बल्बों में

549. मर्करी आर्क दिष्टकारी में नीली चमक ?

  • (A) आयनीकरण के कारण होती है
  • (B) इलेक्ट्राॅन धारा के कारण होती है
  • (C) उच्च तापक्रम के कारण होती है
  • (D) उपयुक्त सभी

550. टैबल फैन में स्टेटर तथा रोटर के मध्य असमान वायु अन्तराल होता है, इसमें हानि है ?

  • (A) मोटर का जल जाना
  • (B) मेग्नेटिंग हैनिंग
  • (C) कम स्पीड
  • (D) स्पीड घटती-बढती

551. एक ग्राम पानी के ताप को 1॰C से वृद्धि करने के लिए वांछित ऊष्मा की मात्रा होती है ?

  • (A) एक कैलोरी
  • (B) एक जूल
  • (C) 5 कैलोरी
  • (D) उपयुक्त सभी

552. ट्रांजिस्टर ?

  • (A) उच्च धारा युक्ति है
  • (B) निम्न धारा एवं निम्न वोल्टेज युक्ति है
  • (C) एक उच्च वोल्टेज युक्ति है
  • (D) निम्न धारा युक्ति है

ADVERTISEMENT

553. NPN व PNP होते हैं ?

  • (A) ट्रांजिस्टर
  • (B) वाल्ब
  • (C) प्रतिरोध
  • (D) कैपेसिटर

554. बिना फ्रीक्वेन्सी बदले वोल्टेज व करंट को कम-अधिक करने वाले (बिना पावर को बदले) यंत्र को कहते हैं ?

  • (A) डी.सी. मोटर
  • (B) जनरेटर
  • (C) ए.सी. मोटर
  • (D) ट्रांसफार्मर

555. डी.सी. शंट मोटर्के भार बढाने पर गति ?

  • (A) लगभग अप्रभावित रहती है
  • (B) बहुत अधिक हो जाती है
  • (C) बहुत कम हो जाती है
  • (D) मोटर रूक जाती है

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook