Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions
इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
526. एक शुद्ध ए. सी. परिपथ में पावर खपत ?
- (A) रजिष्टिव परिपथ के बराबर होगी
- (B) शून्य होगी
- (C) कम होगी
- (D) अधिकतम होगी
ADVERTISEMENT
527. एक डी. सी. जनरेटर में परिभ्रमण पर वोल्टता उत्पन्न नहीं होती। निम्नलिखित में से कौन सा कारण उत्तरदायी नहीं है ?
- (A) क्षेत्र कनेक्शन का विपरीत होना
- (B) निम्न गति
- (C) अवशेष चुम्बकत्व समाप्त होना
- (D) बुशों के ढीले सम्पर्क
528. वेन्ट प्लग में छिद्र बनाया जाता है, बैटरी के कवर में ?
- (A) बैटरी की सुरक्षा व गैस बाहर निकलने हेतु
- (B) सुन्दरता के लिए
- (C) गैस बाहर निकलने हेतु
- (D) उपयुक्त सभी
529. फ्यूल सैलों का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?
- (A) टरबाइन चलाने में
- (B) परमाणु रिएक्टर में
- (C) जैमिनी स्पेस क्राफ्ट में
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
530. वायरिंग छत से दीवार पर किस दूरी पर लगायी जाती है ?
- (A) 1 मीटर
- (B) 1/2 मीटर
- (C) 45 सेमी.
- (D) मीटर 2
531. अधिक क्षमता के डी.सी. मोटर की शून्य भार पर हानियाँ ज्ञात करने हेतु सबसे प्रभावी विधि ?
- (A) स्विनबर्न परीक्षण
- (B) ब्लाॅक्ड रोटर परिक्षण
- (C) होपकिन्सन परीक्षण
- (D) वार्ड लियोनार्ड परिक्षण
ADVERTISEMENT
532. फ्रिक्वेन्सी को नियन्त्रित किया जाता है ?
- (A) आल्टनॆएटर को बन्द करके
- (B) प्राइमूवर की स्पीड से
- (C) एक्साइटर द्वारा
- (D) उपयुक्त सभी
533. विकिरण द्वारा हीटिंग विधि किन कार्यों के लिए उपयुक्त है
- (A) फैरस धातुओं को पिघलाना
- (B) इलेक्ट्रिक केतली में द्रव पदार्थों का ऊमन
- (C) धातुओं की एनीलिंग
- (D) पेण्ट तथा वार्निश को सुखाना
534. एक प्लाईवुड बोर्ड को 100॰ तक गर्म करना है। इसके लिए उपयुक्त हीटिंग विधि होगी ?
- (A) प्रतिरोधक हीटिंग
- (B) आर्क हीटिंग
- (C) इण्ड्क्शन हीटिंग
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
535. आधुनिक उपकरणों में प्रयुक्त होता है ?
- (A) तंगर दिष्टकारी
- (B) पारा आर्क दिष्टकारी
- (C) धात्विक दिष्टकारी
- (D) ठोस अवस्था दिष्टकारी
536. गैस से भरे एक टंगस्टन फिलामैंट लैम्प को चलाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा तापमान सही है ?
- (A) 1200॰C
- (B) 1035॰C
- (C) 2300॰C
- (D) 1500॰C
537. फ्यूज को सदैव संयोजित करना चाहिए ?
- (A) उदासीन चालक के समानान्तर क्रम में
- (B) उदासीन चालक के श्रेणीक्रम में
- (C) जीवित तार के समानान्तर क्रम में
- (D) जीवित तार के श्रेणीक्रम में
ADVERTISEMENT
538. अन्तर्राष्ट्रीय ओम को निम्न के प्रतिरोध के रूप में परिभाषित किया जाता है ?
- (A) धात्विक तार की इकाई लम्बाई
- (B) पारे के स्तम्भ
- (C) ताँबे के घन
- (D) कार्बन के घन
539. इस प्रकार के सर्किट ब्रेकर में कोई भी पुनः मरम्मत करने योग्य भाग नहीं होता ?
- (A) एयर सर्किट ब्रेकर
- (B) आयल सर्किट ब्रेकर
- (C) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
- (D) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
540. चाँदी के तार का प्रतिरोध बढता है ?
- (A) त्रिज्या दुगुनी होने पर
- (B) लम्बाई बढने पर
- (C) लम्बाई घटने पर
- (D) व्यास अधिक होने पर
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook