Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

616. एक dc श्रेणी मोटर की स्पीड कम हो जायेगी, यदि फील्ड वाइण्डिंग में फ्लक्स ?

  • (A) घट जायेगा
  • (B) बढ जायेगा
  • (C) स्थिर रहेगा
  • (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

617. आॅल्टरनेटर की रेटिंग होती है ?

  • (A) KVA
  • (B) KW
  • (C) Volt
  • (D) KVAR

618. एक 3 phase समान रूप से वितरित एवं शार्ट-पिच वाइन्डिंग का डिस्ट्रिब्यूशन फैक्टर होता है ?

  • (A) 0.955
  • (B) 0.9
  • (C) 0.965
  • (D) 0.97

619. एक तुल्यकाली मोटर शून्य लोड एवं अति उत्तेजन पर प्रचालित है। इस अवस्था में मोटर ?

  • (A) प्रेरण मोटर की तरह कार्य कर रही है
  • (B) तुल्यकाली संधारित्र है
  • (C) प्रत्यावर्तक कहलाती है
  • (D) डी.सी. जनरेटर की भाँति प्रचलित है

620. कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर में यदि कैपेसिटर के स्थान पर समान प्रतिघात का एक प्रेरकत्व लगाया जाये तब मोटर ?

  • (A) जल जाएगा
  • (B) सामान्य रूप से चलेगा
  • (C) स्टार्ट नहीं होगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

621. स्टार-डेल्टा तथा आॅटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर थ्री फेज इंडक्शन मोटर के साथ प्रयोग किये जाते है, क्योंकि ?

  • (A) थ्री फेज इंडक्शन मोटर स्टार्टिंग के समय फुल लोड धारा का 5 से 7 गुना तक धारा लेते हैं
  • (B) थ्री फेज इंडक्शन मोटर विपरीत दिशा में न चले
  • (C) थ्री फेज इंडक्शन मोटर का स्टार्टिंग बलाघूर्ण अधिक होता है
  • (D) वे तुरन्त उच्च गति प्राप्त कर लेते है

ADVERTISEMENT

622. तीन फेज सबमर्सिबल मोटर का वाइन्डिंग तार आता है ?

  • (A) P.V.C. सुपर इनेमल चढा पीतल का
  • (B) P.V.C. सुपर इनेमल चढा लोहे का
  • (C) P.V.C. सुपर इनेमल चढा ताँबे का
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

623. जिस प्रकार डी.सी. जनरेटर डी.सी. मोटर में समानता है, उसी प्रकार आॅल्टरनेटर की समानता होती है ?

  • (A) स्टेपर मोटर से
  • (B) स्लिपरिंग मोटर से
  • (C) सिन्क्रोनस मोटर से
  • (D) स्किवरल केज मोटर से

624. कैपेसिटर स्टार्ट-कैपेसिटर रन प्रेरण मोटर मूलत ?

  • (A) दो-कलीय प्रेरण मोटर है
  • (B) डी.सी. मोटर है
  • (C) ए.सी. मोटर है
  • (D) 3-फेज प्रेरण मोटर है

625. 4% स्लिप पर एक थ्री फेज पिंजर मोटर की अधिकतम स्पीड होगी ?

  • (A) 1440 r.p.m.
  • (B) 1500 r.p.m.
  • (C) 2880 r.p.m.
  • (D) 3000 r.p.m.

626. स्टार्टर कान्टेक्टस या तो उनकी स्थिति के लिए या उनके प्रकार्य के लिए सूचित किये जाते हैं। ऎसी स्थिति में सामान्यतः संवृत सम्पर्क का तात्पर्य है कि ?

  • (A) ओपन है जब रिलें क्वायल चार्य है
  • (B) ओपन है जब रिले क्वायल पुनः चार्ज है
  • (C) रिले की सभी अवस्थाओं से संवृत स्थिति में है
  • (D) बन्द है जब रिलें क्वायल चार्य है

627. सिलिंग फैन वाइन्डिंग में S.E. तार के गेज अधिकतम काम आते है ?

  • (A) 36SWG
  • (B) 34SWG
  • (C) 35SWG
  • (D) उपयुक्त सभी

ADVERTISEMENT

628. यूनिवर्सल मोटर (मिक्सी में) फील्ड वाइण्डिंग की जाती है ?

  • (A) एस.ई.तार 20 से 25 SWG
  • (B) मोटे तार से
  • (C) पतले तार से
  • (D) उपयुक्त सभी

629. स्क्रू टाइप के लैम्प होल्डर के बाहरी स्कूड सम्पर्कों को हमेशा निम्न से जोड़ना चाहिए ?

  • (A) सर्किट के स्विच वायर से
  • (B) सर्किट के फेज वायर से
  • (C) सर्किट के न्यूट्रल वायर से
  • (D) सर्किट के अर्थ वायर से

630. उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिट करने का लाभ है कि ?

  • (A) पावर हानि कम होती है
  • (B) इससे लाइन इम्पीडैन्स में वोल्टॆज ड्राप कम होता है
  • (C) धारा का मान कम होता है
  • (D) उपयुक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook