Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

511. निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए डी.सी. सप्लाई आवश्यक है ?

  • (A) प्रकाश व्यवस्था
  • (B) खिंचवा कार्य में प्रयुक्त मोटर
  • (C) मशीन शाॅप मोटर
  • (D) वैद्युतिक घरेलु उपकरण

ADVERTISEMENT

512. CRO की डिफ्लैक्शन सैन्सिटिविटी का मात्रक है?

  • (A) mm/m volt
  • (B) mm/volt
  • (C) meter/volt
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

513. एम्पियर मीटर, वाटमीटर, वोल्टमीटर यंत्र है ?

  • (A) इण्टीग्रेटिंग टाइप
  • (B) रिकार्डींग टाइप
  • (C) इण्डीकेटिंग टाइप
  • (D) उपयुक्त सभी

514. एमीटर के आन्तरिक प्रतिरोध कृकृकृ के लिए बहुत कम होना चाहिए ?

  • (A) मीटर पर अधिकतम उच्च वोल्टॆज ड्राप
  • (B) उच्च यथार्थता
  • (C) उच्च सैन्सिटिविटी
  • (D) परिपथ में धारा पर न्यूनतम प्रभाव

515. उन इन्स्ट्रूमैण्टस में जिनमें चुम्बकीय क्षेत्र दुर्लभ होता है, किस प्रकार की डैम्पिंग प्रयुक्त की जाती है ?

  • (A) भॅंवर धारा डैम्पिंग
  • (B) द्रव घर्षण डैम्पिंग
  • (C) वायु घर्षण डैम्पिंग
  • (D) उपयुक्त में से कॊई नहीं

516. यदि एक एकल-फेज, 230 वोल्ट, 48 इंच छत के पंखे को 120 वोल्ट पर प्रचलित किया जाए तो ?

  • (A) वह सामान्य गति पर चलेगा परन्तु बहुत गर्म हो जाएगा
  • (B) वह धीमा चलेगा
  • (C) वह चलेगा ही नहीं
  • (D) वह सामान्य गति पर चलेगा

ADVERTISEMENT

517. वोल्टेज स्पेपलाइजर में ट्रांसफाॅर्मर प्रयोग में आता है ?

  • (A) आॅटो ट्रांसफाॅर्मर
  • (B) करण्ट ट्रांसफाॅर्मर
  • (C) पोटेशियम ट्रांसफाॅर्मर
  • (D) उपयुक्त सभी

518. थर्मोस्टेट स्विच में लगी रहती है ?

  • (A) ताँबे की पत्तियाँ
  • (B) साधारण दो पत्तियाँ
  • (C) बाइमेटेलिक स्ट्रिप
  • (D) उपयुक्त सभी

519. कुचालक एवं प्लास्टिक पदार्थों को गर्म करने की उपयुक्त विधि है ?

  • (A) तेल प्रज्वलित विधि द्वारा
  • (B) प्रतिरोध विधि
  • (C) परावैद्युत ऊष्मीय विधि
  • (D) कोयले की भट्टी द्वारा

520. भट्टी के ताप के आटोमैटिक कण्ट्रोल के लिए आवश्यक है ?

  • (A) परिवर्ती प्रतिरोध के हीटिंघ एलीमैन्ट
  • (B) थर्मोस्टेट
  • (C) आटो ट्रांसफार्मर
  • (D) थर्मोकपल

521. निम्न में से किस पदार्थ की ताप रेंज न्यूनतम होगी ?

  • (A) यूरेका
  • (B) नाइक्रोम
  • (C) कैन्थल
  • (D) कार्बन

522. LED की अधिकतम वोल्टेज होती है ?

  • (A) 5V
  • (B) 8V
  • (C) 10V
  • (D) 12V

ADVERTISEMENT

523. आॅपरेशन एम्पीलीफायर की प्रतिबाधा ?

  • (A) उच्च होती है
  • (B) निम्न होती है
  • (C) शून्य
  • (D) बहुत कम परन्तु शून्य नहीं

524. फ्लोरसेन्ट ट्युब का व्यास होता है ?

  • (A) 30MM से 70MM
  • (B) 20MM से 40MM
  • (C) 60MM से 100MM
  • (D) 40MM से 60MM

525. स्क्विरल फेज मोटर के रोटर में लेमीनेटेड कोर के मध्य छड़ लगायी जाती है ?

  • (A) यूरेका की
  • (B) नाइक्रोम की
  • (C) टंगस्टन की
  • (D) ताँबे की

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook