Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

131. हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किस भोजपुरी गायक का निधन हो गया है ?

  • (A) किशन वर्मा
  • (B) बिसाहन शर्मा
  • (C) हीरालाल यादव
  • (D) अनुराग पाठक

ADVERTISEMENT

132. स्पैनिश ग्रां प्री 2019 का खिताब किसने जीता ?

  • (A) लुईस हैमिल्टन
  • (B) वोल्टेरी बोटास
  • (C) लुईस संजुई
  • (D) नारायण कार्तिकेय

133. विकासशील देशों की डब्‍ल्‍यूटीओ मंत्रिस्‍तरीय बैठक भारत के किस शहर में आयोजित हुई ?

  • (A) कोच्ची
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) हैदराबाद
  • (D) नई दिल्‍ली

134. दुनिया की सबसे तेज रफ्तार बुलेट ट्रेन किस देश ने बनाई है ?

  • (A) जापान
  • (B) रूस
  • (C) चीन
  • (D) दक्षिण कोरिया

135. आईपीएल के 12वें सीजन का खिताब किस टीम ने जीता ?

  • (A) चेन्नई सुपरकिंग्स
  • (B) दिल्ली केपितल्स
  • (C) कोलकाता नाईटरायडर्स
  • (D) मुंबई इंडियंस

136. फुटबॉल इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019 का चैम्पियन कौन बना है ?

  • (A) मैनचेस्टर सिटी
  • (B) लीवरपूल
  • (C) चेल्सी
  • (D) ब्राइटन

ADVERTISEMENT

137. संयुक्त राष्ट्र ने किस भारतीय अभिनेत्री को अपना विशेष दूत बनाया है ?

  • (A) हेमा मालिनी
  • (B) मलाइका अरोड़ा
  • (C) दीया मिर्जा
  • (D) ऐश्वर्या राय

138. कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश किन्हें नियुक्त किया गया है ?

  • (A) जस्टिस रंजन अबिकांत
  • (B) जस्टिस के पी सिन्हा
  • (C) जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका
  • (D) जस्टिस केशव मौर्य

139. नक्सल विरोधी महिला कमांडो यूनिट की पहली तैनाती किस राज्य में की गई है ?

  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) कर्णाटक
  • (C) असम
  • (D) झारखण्ड

140. किस देश ने फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए कानून पास किया है ?

  • (A) माली
  • (B) सिंगापूर
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) आयरलैंड

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook