Current Affairs-2019 Question In Hindi
1. 2022 में 39वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?
- (A) क्लाउडेड लेपर्ड
- (B) पी. चिदंबरम
- (C) नानक सिंह
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. निम्न में से किस देश में चक्रवती तूफान 'उस्मान' ने हाल ही में सबसे अधिक तबाही मचाई है ?
- (A) इंडोनेशिया
- (B) फिलीपींस
- (C) चीन
- (D) मंगोलिया
3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हाल ही में अस्थाई सदस्यता ग्रहण की है ?
- (A) पाकिस्तान
- (B) इंडोनेशिया
- (C) कजाकिस्तान
- (D) दक्षिण अफ्रीका
4. रमाकांत आचेरकर जिनका हाल ही में निधन हो गया, संबंधित है ?
- (A) खेल कूद से
- (B) समाज सेवा से
- (C) फिल्म उद्योग से
- (D) संगीत वादन से
5. स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?
- (A) कोसाइन कोण
- (B) फेज कोण
- (C) रीटा डेन्शन कोण
- (D) उपर्युक्त सभी
6. निम्न में से किस देश ने हाल ही में वेहद विनाशकारी बम 'एच-6 के बम बे' का निर्माण किया ?
- (A) उत्तर कोरिया
- (B) दक्षिण कोरिया
- (C) रूस
- (D) चीन
7. अमेरिका के निम्न में से किस देश के साथ सिमा विवाद हाल के दिनों में चर्चा में आ रहा है ?
- (A) कनाडा
- (B) मेक्सिको
- (C) वेनेजुएला
- (D) क्यूबा
8. विश्व बैंक के अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
- (A) जिम यंग किंग
- (B) क्रिस्टेलिना जार्जिव
- (C) एर्ना सोलवर्ग
- (D) इनमें से कोई नहीं
9. भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतानों के डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है, इस समिति का अध्यक्ष है ?
- (A) एचआर खान
- (B) नंदन नीलेकणी
- (C) विमल जलान
- (D) श्रीमती अरुणा शर्मा
10. हाल के दिनों में चर्चा में रहे यलो वेस्ट आंदोलन का संबंध निम्न में से किस देश से है ?
- (A) फ़्रांस
- (B) यूनाइटेड अरब अमीरात
- (C) कतर
- (D) तुर्की