Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

91. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऑफिस में काम के दबाव के कारण होने वाली थकान की बीमारी को क्या नाम दिया है ?

  • (A) बर्न आउट
  • (B) फील फ्री गुड
  • (C) ऑफिस इलनेस
  • (D) स्ट्रेस्ड इलनेस

ADVERTISEMENT

92. स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए आचार्य बालकृष्ण को किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने सम्मानित किया ?

  • (A) यूएनएसडीजी
  • (B) विश्व बैंक
  • (C) यूनेस्को
  • (D) डब्ल्यूएचओ

93. दुबई में किस भारतीय छात्र को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेले में पहला स्थान मिला ?

  • (A) कुमार शेखरन
  • (B) शामिल करीम
  • (C) अब्दुल रहीम
  • (D) विवेक पंडित

94. किस देश ने स्थायी निवास प्रणाली के लिए 'गोल्डन कार्ड' लांच किया है ?

  • (A) यूनाइटेड किंगडम
  • (B) दक्षिण कोरिया
  • (C) संयुक्त अरब अमीरात
  • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

95. भारत ने किस देश से तेल आयत करना बंद कर दिया है ?

  • (A) क़तर
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) ईरान
  • (D) इराक

96. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कितनी सीट मिली है ?

  • (A) 282
  • (B) 310
  • (C) 303
  • (D) 272

ADVERTISEMENT

97. मैन बुकर इंटरनेशनल अवार्ड किसने जीता है ?

  • (A) जोखा अल-हार्थी
  • (B) किस्टीना बेल्गार्ड
  • (C) रश्मि देखमुख
  • (D) नीलिमा पांडे

98. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में भारत की वृद्धि कितने प्रतिशत रहेगी ?

  • (A) 6.8%
  • (B) 7.1%
  • (C) 7.6%
  • (D) 6.2%

99. भारत में पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

  • (A) इक़बाल बाजवा
  • (B) मुह्हमद खलील
  • (C) मोईन उल हक
  • (D) अहमद कुरैशी

100. वर्ष 2019 में कौन सी आर्थिक जनगणना की जा रही है ?

  • (A) 7वीं
  • (B) 11वीं
  • (C) 13वीं
  • (D) 15वीं

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook