Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

11. जीएसटी लागू होने से राज्यों के राजस्वों में आ रही कमी से निपटने के लिए जीएसटी परिषद ने एक समिति का गठन किया है, इस समिति के अध्यक्ष है ?

  • (A) अरुण जेटली
  • (B) सुशिल कुमार मोदी
  • (C) राजीव कुमार
  • (D) अभयकांत

ADVERTISEMENT

12. भारत के निम्न में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में 'वन फैमिली वन जॉब' योजना शुरू की गयी है ?

  • (A) गोवा
  • (B) पुदुच्चेरी
  • (C) मिजोरम
  • (D) सिक्किम

13. अमेरिका का पहला 'फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल' सम्मान से हाल ही में सम्मानित किये गये है ?

  • (A) अरविन्द केजरीवाल
  • (B) शी जिपनिंग
  • (C) नरेंद्र मोदी
  • (D) डोनाल्ड ट्रम्प

14. 'G-77' की अध्यक्षता निम्न में से किस देश को दिया गया है ?

  • (A) मिश्र
  • (B) अफगानिस्तान
  • (C) अल्जीरिया
  • (D) फिलिस्तीन

15. हाल ही में वैश्विक उड्डयन शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किया गया था ?

  • (A) मुंबई में
  • (B) औरंगाबाद महाराष्ट्र में
  • (C) हैदराबाद में
  • (D) बंगलुरु में

16. भारतीय एथलीट जो प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स के लिए नामित किये गये है ?

  • (A) विनेश फोगाट
  • (B) नीरज चौपड़ा
  • (C) एमएस मैरी कॉम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

17. भारत ने यूरेनियम के आयात के लिए हाल ही में निम्न में से किस देश से समझौता किया है ?

  • (A) डेनमार्क
  • (B) उज्बेकिस्तान
  • (C) इसराइल
  • (D) मलेसिया

18. निम्न में से किस देश ने कृत्रिम उल्का पिंड की बारिश के लिए हाल ही में माइक्रो-सेटेलाइट का प्रक्षेपण किया है ?

  • (A) भारत
  • (B) यूरोपीय यूनियन
  • (C) जपान
  • (D) चीन

19. वनों की गुणवत्ता और वनवासियों की आजीविका विकसित के उद्देश्य से हाल ही में एक परियोजना शुरू की गयी है ?

  • (A) असम में
  • (B) त्रिपुरा में
  • (C) सिक्किम में
  • (D) मेघालय में

20. निम्न में से किस देश में उच्च मूल्य वर्ग के भारतीय नोट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ?

  • (A) नेपाल
  • (B) मालद्वीप
  • (C) श्रीलंका
  • (D) भूटान

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook