Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1471. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है ?

  • (A) पिक्रिक अम्ल
  • (B) म्यूरीएटिक अम्ल
  • (C) क्लोरिक अम्ल
  • (D) गेलिक अम्ल

ADVERTISEMENT

1472. मानव के अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है ?

  • (A) HBr
  • (B) HI
  • (C) HF
  • (D) HCl

1473. कांच किसमें घुलनशील है ?

  • (A) HBr
  • (B) नाइट्रिक अम्ल
  • (C) HF
  • (D) सल्फ्यूरिक अम्ल

1474. भू पर्पटी में सबसे कम पाया जाने वाल तत्व है ?

  • (A) क्लोरिन
  • (B) एस्टेटीन
  • (C) मैग्नीशियम
  • (D) मैंगनीज

1475. अक्रिय गैसें अन्य तत्वों से अभिक्रिया नहीं करती हैं क्योंकि ?

  • (A) यह अधिक मात्रा में नही पायी जाती है
  • (B) इनमे पुर्णतः युग्मित स्थाई कोष होते हैं
  • (C) एक परमानुवीय हैं
  • (D) इनके परमाणु का आकार छोटा होता है

1476. किसी अक्रिय गैस के परमाणु की बाह्य कक्षा ?

  • (A) पूर्ण होती है
  • (B) में आठ इलेक्ट्रॉन होते हैं
  • (C) में एक इलेक्ट्रॉन होता है
  • (D) में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं

ADVERTISEMENT

1477. उत्कृष्ट गैसें निष्क्रिय है , क्योकि ?

  • (A) उनका आयनन विभव अधिक होता है
  • (B) उनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थाई होता है
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमे से कोई भी नही

1478. अक्रिय गैसों की खोज का श्रेय किसे जाता है ?

  • (A) रैमजे
  • (B) शीले
  • (C) कैवेंडिश
  • (D) प्रिस्टले

1479. वायुयानो के टायरों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) निऑन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) हाइड्रोजन

1480. हीलियम के नाभिक में होता है ?

  • (A) केवल 1 प्रोटॉन
  • (B) दो प्रोटान और दो न्यूट्रॉन
  • (C) केवल दो प्रोटॉन
  • (D) एक प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन

1481. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्न में से किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है ?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) मीथेन
  • (C) हीलियम
  • (D) ऑक्सीजन

1482. साथारणतया द्रव ऊँचे ताल से नीचे की ओर प्रवाहित होते हैं , निम्न में से कौन सा द्रव ग्लास के ऊपर की ओर चढ़ सकता है ?

  • (A) द्रव नाइट्रोजन
  • (B) द्रव हीलियम
  • (C) पेट्रोल
  • (D) जल

ADVERTISEMENT

1483. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय गोताखोर ऑक्सीजन और कौन-सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते हैं ?

  • (A) आर्गन
  • (B) हीलियम
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रोजन

1484. विज्ञापन साइनबोर्डों पर सजावटी बत्तियों में आमतौर पर पयुक्त की जाने वाली गैस है ?

  • (A) क्लोरिन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) निआन
  • (D) नाइट्रोजन

1485. ट्यूब लाइट में सामान्यतः कौन सी गैस भरी होती है ?

  • (A) पारे की वाष्प और आर्गन
  • (B) आर्गन और मिथेन
  • (C) पारे की वाष्प और हीलियम
  • (D) आर्गन और फोस्फिन

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook