Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

721. धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब 'बनाया गया?

  • (A) 1791
  • (B) 1767
  • (C) 1801
  • (D) 1765

ADVERTISEMENT

722. पटना में गोलघर का निर्माण क्यों किया गया था ?

  • (A) सैनिक छावनी के लिए
  • (B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
  • (C) अनाज के भंडारण के लिए
  • (D) उपर्युक्त सभी के लिए

723. पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?

  • (A) वारेन हेस्टिंग्स
  • (B) लार्ड हार्डिंग
  • (C) सर जॉन शोर
  • (D) लार्ड कार्नवालिस

724. बिहार में अंग्रेजों द्वारा किए गए प्रशासनिक परिवर्तन के सम्बन्ध में क्या सही है ?

  • (A) बिहार में फौजदारी प्रशासन को 1790 तक अपने नियंत्रण में ले लिया
  • (B) 1866 में सारण जिला को दो भागों में बांटा गया यानी एक सारण और चंपारण दूसरा
  • (C) 1875 में तिरहुत को मुजफ्फरपुर और दरभंगा की दो इकाईयों में विभाजित किया गया
  • (D) उपर्युक्त सभी

725. पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट थे?

  • (A) जेम्स एलेक्जेंडर
  • (B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
  • (C) जॉन वैनसिटार्ट
  • (D) राबर्ट पाल्क

726. बिहार में शोरे के व्यापार का एकाधिकार अंग्रेजों को किसने प्रदान किया ?

  • (A) मीर कासिम
  • (B) मीर जाफर
  • (C) राजा रामनारायण
  • (D) फर्रुखसियर

ADVERTISEMENT

727. बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध आरंभ किया?

  • (A) राजा रामनारायण ने
  • (B) पहलवान सिंह ने
  • (C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
  • (D) उपर्युक्त सभी ने

728. मीर कासिम ने कहाँ बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना की थी ?

  • (A) पटना
  • (B) भागलपुर
  • (C) मुंगेर
  • (D) बक्सर

729. बक्सर का युद्ध हुआ?

  • (A) 22 अक्टूबर 1764 को
  • (B) 23 सितम्बर 1761 को
  • (C) 24 जून 1764 को
  • (D) 24 जून 1761

730. बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) क्लाइव
  • (B) हेक्टर मुनरो
  • (C) लार्ड हेस्टिंग्स
  • (D) जार्ज मिडनेडाल

731. बक्सर के युद्ध में किसे विजय प्राप्त हुई ?

  • (A) ईस्ट इंडिया कंपनी को
  • (B) शाह आलम को
  • (C) शुजाउद्दौला को
  • (D) मीर कासिम को

732. 1781 ई० में बिहार के पटना के आस-पास के क्षेत्रों में हुए ब्रिटिश विरोधी संघर्ष में भाग लिया था?

  • (A) इकबाल अली खां
  • (B) नारायण सिंह
  • (C) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
  • (D) न ही (a) और न ही (b)

ADVERTISEMENT

733. पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार किया था ?

  • (A) एलिस ने
  • (B) अलैक्जेंडर ने
  • (C) हेक्टर मुनरो ने
  • (D) वैनसिटार्ट ने

734. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायाब दीवान नियुक्त किया था?

  • (A) ओमीचन्द
  • (B) मानिक चन्द
  • (C) राय दुर्लभ
  • (D) शिताब राय

735. 1763 ई० मं पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर अधिकार किया था?

  • (A) नवाब सिराजुद्दौला ने
  • (B) नवाब मीरजाफर
  • (C) नवाब मीरकासिम ने
  • (D) शाह आलम द्वितीय ने

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook