Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
691. 1748 में बिहार के किस उपनवाब हत्या हुई?
- (A) अलीबर्दी खाँ
- (B) हैबत जंग
- (C) शौकत जंग
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
ADVERTISEMENT
692. 1748 में अलीबर्दी खाँ ने रानीसराय के युद्ध में किसे पराजित किया ?
- (A) अफगानों को
- (B) मराठों को
- (C) अंग्रेजों को
- (D) फ्रांसिसियों को
693. निम्नांकित में कौन बिहार का प्रथम नायब नाजिम था ?
- (A) राजा शिताब राय
- (B) शुज्जात खां
- (C) अली गौहर
- (D) राजा राम नारायण
694. 1733 में मुगल सम्राट मुहम्मद शाह ने किसे बिहार की सुबेदारी प्रदान की थी ?
- (A) शुजाउद्दीन
- (B) मुर्शीद कुलो खां
- (C) सिराजउद्दीन
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
695. अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया ?
- (A) बक्सर के युद्ध
- (B) पटना के युद्ध
- (C) आरा के युद्ध
- (D) मुंगेर के युद्ध
696. बिहार में कहाँ अलवर्दी खां ने मराठों को पराजित किया था ?
- (A) फतुहाँ के समीप
- (B) मुंगेर के समीप
- (C) पूर्णिया के समीप
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
ADVERTISEMENT
697. बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी ?
- (A) राम नारायण
- (B) अलीवर्दी खां
- (C) जैनुद्दीन हैबत जंग
- (D) नवाब खां
698. बिहार में डेन व्यापारियों ने कहाँ व्यापारिक कोठी खोला ?
- (A) भागलपुर
- (B) बेतिया
- (C) फतुहाँ (भाल गोदाम)
- (D) पटना सिटी (नेपाली कोठी)
699. बिहार के पटना में माल गोदाम की स्थापना फ्रांसिसियों ने कब किया?
- (A) 1734
- (B) 1669
- (C) 1744
- (D) 1719
700. बिहार से यूरोपीय कंपनियाँ क्या व्यापारिक सामग्री प्राप्त करती थीं ?
- (A) अनाज
- (B) शोरा
- (C) वस्त्र
- (D) उपर्युक्त सभी
701. अंग्रेजों की बिहार के साथ व्यापार में मुख्य आयात सामग्री थी?
- (A) अनाज
- (B) अफीम
- (C) शोरा
- (D) सभी
702. किस अंग्रेज यात्री ने बिहार में 1670-71 में भीषण अकाल की चर्चा की है ?
- (A) रैल्फ फिच
- (B) जॉन मार्शल
- (C) पीटर मुंडी
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
ADVERTISEMENT
703. अंग्रेज यात्री पीटर मुंडी किस मुगल शासक के समय में बिहार आया था ?
- (A) अकबर
- (B) जहाँगीर
- (C) शाहजहाँ
- (D) औरंगजेब
704. अंग्रेजों ने पटना में अपनी फैक्ट्री किस मुगल शासक के शासन काल में स्थापि की?
- (A) शाहजहाँ
- (B) बहादुर शाह I
- (C) शाह आलम ||
- (D) औरंगजेब
705. बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम आए
- (A) अंग्रेज
- (B) डच
- (C) पुर्तगाली
- (D) डेन
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook