Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
706. अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने प्रयास किया था?
- (A) आलमगंज (पटना)
- (B) मुंगेर
- (C) पूर्णिया
- (D) मेहरौरा (चंपारण)
ADVERTISEMENT
707. अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना?
- (A) 1620 ई०
- (B) 1664 ई०
- (C) 1774 ई०
- (D) 1632 ई०
708. बिहार में डच (हॉलैण्ड या नीदरलैण्ड) फैक्ट्री की स्थापना कब हुई ?
- (A) 1620
- (B) 1651
- (C) 1609
- (D) 1632
709. पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी?
- (A) 1774
- (B) 1664
- (C) 1631
- (D) 1786
710. किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है ?
- (A) मैनरीक
- (B) पीटरमुंडी
- (C) जॉन मार्शल
- (D) तैवर्निये
711. किस यात्री ने मुगल काल में पटना की जनसंख्या दो लाख बताया है ?
- (A) जॉन मार्शल
- (B) मैनरीक
- (C) पीटर मुण्डी
- (D) तैवर्निये
ADVERTISEMENT
712. वर्तमान पटना कालेज की उतरी इमारत डच फैक्ट्री थी । वर्तमान गुलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस थी?
- (A) फ्रांसीसी फैक्ट्री
- (B) अंग्रेज फैक्ट्री
- (C) डच फैक्ट्री
- (D) डेन फैक्ट्री
713. प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब बना?
- (A) मीरन
- (B) मीर जाफर
- (C) शुज्जात खां
- (D) तबतबाई
714. बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया?
- (A) मीर जाफर
- (B) अलीवर्दी खां
- (C) मीर कासिम
- (D) सिराजुद्दौला
715. बिहार आनेवाला पहला अंग्रेज यात्री था?
- (A) राल्फ फीच
- (B) विशप हीबर
- (C) पीटर मुंडी
- (D) जॉन मार्शल
716. बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किया?
- (A) कुंवर सिंह ने
- (B) हैदर अली खां ने
- (C) अली गौहर ने
- (D) मीर कासिम ने
717. अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था ?
- (A) 1803
- (B) 1760
- (C) 1780
- (D) 1771
ADVERTISEMENT
718. ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा में दीवानी का अधिकार प्रदान कि?
- (A) मीर कासिम ने
- (B) अलीवर्दी खां ने
- (C) फर्रुखसियर ने
- (D) शाह आलम-II ने
719. मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया ?
- (A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
- (B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
- (C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
- (D) उपुर्यक्त सभी के उद्देश्य से
720. बिहार के लिए एक लगान परिषद् यानी रेवन्यू कॉसिल ऑफ पटना का गठन हुआ?
- (A) 1770 में
- (B) 1801 में
- (C) 1765 में
- (D) 1719 में
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook