Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

451. चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।

  • (A) ह्वेनसांग
  • (B) फाहियान
  • (C) मेगास्थनीज
  • (D) चाणक्य

ADVERTISEMENT

452. किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) दशरथ
  • (C) अशोक
  • (D) बिंदुसार

453. गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण करवाया था?

  • (A) अशोक ने
  • (B) चन्द्रगुप्त ने
  • (C) बिंदुसार ने
  • (D) दशरथ ने

454. मौर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी प्राप्त हुई है?

  • (A) दीदारगंज (पटना) में
  • (B) वैशाली में
  • (C) बसाढ़ में
  • (D) सारनाथ में

455. बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।

  • (A) सोनपुर (वैशाली)
  • (B) लोहानीपुर (पटना)
  • (C) बसाढ़ (वैशाली)
  • (D) भागलपुर

456. पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किया है?

  • (A) सेल्यूकस ने
  • (B) मेगास्थनीज ने
  • (C) चाणक्य
  • (D) जस्टिन ने

ADVERTISEMENT

457. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया ?

  • (A) कनिष्क
  • (B) अशोक महान्
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

458. अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?

  • (A) मगध
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) समस्तीपुर
  • (D) राजगृह

459. किसके शासनकाल में मिस्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने डियानीसिअस नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?

  • (A) अशोक
  • (B) बिंदुसार
  • (C) चन्द्रगुप्त
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं

460. किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?

  • (A) विलियम जोंस
  • (B) प्लूटार्क
  • (C) जस्टिन
  • (D) स्ट्रैबो

461. यूनानी दूत डिमॉल्किस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?

  • (A) चंद्रगुप्त मौर्य
  • (B) बिंदुसार
  • (C) अशोक
  • (D) वृहद्रथ

462. केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है?

  • (A) मास्की का लघुस्तंभ
  • (B) रूम्मिनदेयी स्तंभ
  • (C) कीन स्तंभ
  • (D) भाब्रु स्तंभ

ADVERTISEMENT

463. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया ?

  • (A) आजीवकों ने
  • (B) थारूओं ने
  • (C) जैनों ने
  • (D) तान्त्रिकों ने

464. अशोक की राजधानी कहाँ थी?

  • (A) पाटलिपुत्र
  • (B) सांची
  • (C) वाराणसी
  • (D) उज्जयिनी

465. मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छः समितियों में संगठित थी । यह कथन किसका है ?

  • (A) चाणक्य का
  • (B) डिमाक्लिसस का
  • (C) मेगास्थनीज का
  • (D) फाहियान का

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook