Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

436. तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?

  • (A) मोगलिपुत्र तिस्स
  • (B) पिंगलवत्स
  • (C) महाकस्सप
  • (D) वसुमित्र

ADVERTISEMENT

437. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?

  • (A) राजगृह
  • (B) वैशाली
  • (C) कुण्डलवन
  • (D) पाटलिपुत्र

438. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?

  • (A) 251 ई०पू०
  • (B) 269 ई०पू०
  • (C) 234 ई०पू०
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

439. किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी ?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) बिंदुसार
  • (C) अशोक
  • (D) उपर्युक्त सभी

440. किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?

  • (A) कलिंग
  • (B) सिंधु
  • (C) कम्बोज
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं

441. अशोक का धम्म था?

  • (A) नैतिक आचार संहिता
  • (B) प्रशासनिक संहिता
  • (C) युद्ध संहिता
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

442. मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था?

  • (A) सुवर्णगिरी में
  • (B) पाटलिपुत्र में
  • (C) अवंति में
  • (D) वैशाली में

443. अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की?

  • (A) लुम्बिनी
  • (B) कुशीनगर
  • (C) बोध गया
  • (D) वैशाली

444. अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी?

  • (A) नौवें वर्ष
  • (B) दसवें वर्ष
  • (C) ग्यारहवें वर्ष
  • (D) सातवें वर्ष

445. अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है ?

  • (A) भागलपुर
  • (B) चंपारण
  • (C) छपरा
  • (D) कैमूर

446. बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख नहीं है ?

  • (A) लौरिया अरेराज
  • (B) लौरिया नन्दनगढ़
  • (C) रूम्मिनदेई
  • (D) रामपुरवा

447. अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है, जिसमें से एक प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी थी?

  • (A) वैशाली
  • (B) राजगृह
  • (C) तोसली
  • (D) पाटलिपुत्र

ADVERTISEMENT

448. पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था?

  • (A) मिट्टी का
  • (B) लकड़ी का
  • (C) पत्थर का
  • (D) ईंटों का

449. चंद्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद स्थित था?

  • (A) कुम्रहार (पटना) में
  • (B) राजगृह में
  • (C) वैशाली में
  • (D) मनेर में

450. किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न 'एक बेतना' कर सकते हैं ।

  • (A) फाहियान
  • (B) मेगास्थनीज
  • (C) एरियन
  • (D) वी. ए. स्मिथ

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook