Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

406. द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की थी?

  • (A) साबकमीर
  • (B) महाकस्सप
  • (C) मोगलिपुत्र तिस्स
  • (D) वसुमित्र

ADVERTISEMENT

407. नंद वंश का संस्थापक था?

  • (A) महापद्मनंद
  • (B) धनानंद
  • (C) मुण्ड
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

408. मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक सर्वक्षत्रांतक, 'एक्च्छत्र' और 'एकराट' कहा गया है ?

  • (A) धनानंद
  • (B) महापदमनंद
  • (C) अजातशत्रु
  • (D) उदायिन

409. नंद वंश का अंतिम शासक था?

  • (A) महापद्मनंद
  • (B) मुण्ड
  • (C) धनानंद
  • (D) कालाशोक

410. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?

  • (A) बिम्बिसार
  • (B) अजातशत्रु
  • (C) कालाशोक
  • (D) धनानंद

411. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?

  • (A) राजगृह (गिरिव्रज)
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) वैशाली
  • (D) कुण्डलवन

ADVERTISEMENT

412. प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने किया था ?

  • (A) महाकस्सप
  • (B) साबकमीर
  • (C) मोलिपुत्र तिस्स
  • (D) वसुमित्र

413. मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किया था?

  • (A) अशोक ने
  • (B) चन्द्रगुत मौर्य ने
  • (C) बिम्बिसार ने
  • (D) महापद्मनंद

414. निम्नलिखित में से मगध का कौन- सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?

  • (A) महापद्मनन्द
  • (B) धनानंद
  • (C) सुकल्प
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य

415. निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?

  • (A) शिशुनाग
  • (B) बिम्बिसार
  • (C) अजातशत्रु
  • (D) उद्यन

416. मगध के शासक अजातशत्रु ने किसके आक्रमणों के प्रतिरोध में गंगा और सोन के संगम पर अवस्थित पाटलिग्राम को सुरक्षित तथा किलों को सुसज्जित किया जो आगे चलकर पाटलिपुत्र नगर बना ?

  • (A) यूनानियों
  • (B) डमिट्रेयस के
  • (C) वैशाली के वृज्जियों के
  • (D) अंग शासकों के

417. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक था?

  • (A) बिंदुसार
  • (B) अशोक
  • (C) धनानंद
  • (D) चंद्रगुप्त मौर्य

ADVERTISEMENT

418. मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी?

  • (A) राजगृह
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) वैशाली
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

419. चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध की सत्ता किसकी सहायता से प्राप्त की?

  • (A) चाणक्य (विष्णुगुप्त)
  • (B) मेगास्थनीज
  • (C) सेल्यूकस
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

420. मौर्य साम्राज्य की स्थापना हुई?

  • (A) 351 ई० पू० में
  • (B) 320 ई० पू० में
  • (C) 320 ई० में
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook