World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

841. वियतनाम एवं लाओस में की जाने वाली स्थानांतरित कृषि को क्या कहा जाता है ?

  • (A) टावी
  • (B) तमराई
  • (C) तुंग्या
  • (D) रे

ADVERTISEMENT

842. म्यांमार में की जाने वाली स्थानान्तरणशील कृषि किस नाम से जानी जाती है ?

  • (A) तुंग्या
  • (B) कैंगिन
  • (C) रे
  • (D) तमराई

843. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

  • (A) मसोले-कांगो
  • (B) चेन्ना-म्यांमार
  • (C) तमराई-थाईलैंड
  • (D) टावी-मालागासी

844. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?

  • (A) रोका-ब्राजील
  • (B) कैंगिन-फिलीपीन्स
  • (C) लदांग-म्यांमार
  • (D) रे-वियतनाम

845. ट्रक फार्मिंग (Truck Farming) का अभिप्राय है ?

  • (A) अंगूर की खेती से
  • (B) बागवानी कृषि से
  • (C) जलज कृषि से
  • (D) रेशम कीट पालन से

846. महानगरों के बाहरी भाग में की जाने वाली फलों, सब्जियों एवं फूलों की गहन कृषि को कहा जाता है ?

  • (A) बाजार कृषि
  • (B) ट्रक फार्मिंग
  • (C) उद्यान कृषि
  • (D) इनमें से सभी

ADVERTISEMENT

847. विश्व में बागानी कृषि का सर्वाधिक विकास कहाँ हुआ है ?

  • (A) अमेजन बेसिन
  • (B) कांगो बेसिन
  • (C) दक्षिण पूर्वी एशिया
  • (D) मध्य अमेरिका

848. सघन खेती के लिए खेतिहर क्षेत्र होना चाहिए ?

  • (A) कम वर्षा वाला
  • (B) सिंचित
  • (C) अंसिचित
  • (D) अधिक वर्षा वाला

849. बिना सिंचाई की सहायता से की जाने वाली तर खेती (Wet Farming) के लिए वार्षिक वर्षा की कितनी मात्रा आवश्यक होती है ?

  • (A) 50 से 100 सेमी.
  • (B) 100 से 200 सेमी.
  • (C) 200 सेमी. से अधिक
  • (D) 50 सेमी. से कम

850. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है ?

  • (A) भारत में
  • (B) इंडोनेशिया में
  • (C) जापान में
  • (D) चीन में

851. विश्व में किस प्रकार की कृषि का सर्वाधिक प्रचलन है ?

  • (A) विस्तृत कृषि
  • (B) स्थानबद्ध कृषि
  • (C) बागानी कृषि
  • (D) गहन कृषि

852. एशिया महाद्वीप के मानसूनी जलवायु वाले क्षेत्रों तथा जहाँ जनसंख्या का बहुत अधिक घनत्व पाया जाता है, में किस प्रकार की कृषि की जाती है ?

  • (A) विस्तृत कृषि
  • (B) गहन जीविका कृषि
  • (C) गहन कृषि
  • (D) मिश्रित कृषि

ADVERTISEMENT

853. सबसे अधिक तूफान कौन से देश में आता है ?

  • (A) जापान
  • (B) चीन
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) वियतनाम

854. निम्न में से किस संगठन ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस/वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे मनाने की घोषणा की थी ?

  • (A) उनेस्को
  • (B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • (C) नाटो
  • (D) संयुक्त राष्ट्र संघ

855. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष 5 जून से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी थी ?

  • (A) 1973
  • (B) 1976
  • (C) 1974
  • (D) 1972

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook