World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

796. विश्व की कहवा मंडी' के नाम से कौन - सा नगर जाना जाता है ?

  • (A) साओपालो
  • (B) सेंट लुईस
  • (C) विनीपेग
  • (D) सेंटोस

ADVERTISEMENT

797. विश्व की गेहूँ मंडी के नाम से कौन - सा नगर जाना जाता है ?

  • (A) सेंट लुईस
  • (B) विनीपेग
  • (C) अलबर्टा
  • (D) साओपालो

798. विश्व की मक्का मंडी' के नाम से कौन - सा नगर जाना जाता है ?

  • (A) सेंट लुईस
  • (B) विनीपेग
  • (C) सेंटोस
  • (D) साओपालो

799. निम्नलिखित में से किस देश को पहले 'निप्पन' के नाम से जाना जाता था ?

  • (A) चीन
  • (B) श्रीलंका
  • (C) जापान
  • (D) वियतनाम

800. इंडोनेशिया को पहले किस नामा से जाना जाता था ?

  • (A) इंडियन ईस्ट इंडीज
  • (B) सैण्डविच द्वीप
  • (C) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन
  • (D) डच ईस्ट इंडीज

801. कौन - सा देश पहले 'स्याम' के नाम से जाना जाता था ?

  • (A) कम्बोडिया
  • (B) वियतनाम
  • (C) लाओस
  • (D) थाईलैंड

ADVERTISEMENT

802. कौन - सा देश पहले 'न्यू ग्रेनेडा' के नाम से जाना जाता था ?

  • (A) बोलीविया
  • (B) वेनेजुएला
  • (C) पेरू
  • (D) कोलम्बिया

803. प्राचीन भारतियों को म्यांमार (बर्मा) किस नाम से ज्ञात था ?

  • (A) सुवर्ण द्वीप
  • (B) यव द्वीप
  • (C) मलयमंडलम
  • (D) सुवर्ण भूमि

804. किस देश का प्राचीन नाम अपर बोल्टा है ?

  • (A) बोत्सवाना
  • (B) ताइवान
  • (C) बुर्किना फासो
  • (D) घाना

805. अफ़्रीकी देश 'घाना' का प्राचीन नाम है ?

  • (A) टंगानिका
  • (B) गोल्ड कोस्ट
  • (C) कांगो
  • (D) अबीसीनिया

806. नामीबिया का प्राचीन नाम है ?

  • (A) उत्तरी रोडेशिया
  • (B) दक्षिणी रोडेशिया
  • (C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
  • (D) अपर बोल्टा

807. अफ्रीका देश इथीयोपिया का प्राचीन नाम है ?

  • (A) गोल्ड कोस्ट
  • (B) अपर बोल्टा
  • (C) बेचुआनलैंड
  • (D) अबीसीनिया

ADVERTISEMENT

808. जिम्बाब्वे का प्राचीन नाम है ?

  • (A) दक्षिणी रोडेशिया
  • (B) गोल्ड कोस्ट
  • (C) न्यासालैंड
  • (D) उत्तरी रोडेशिया

809. जाम्बिया का प्राचीन नाम क्या है ?

  • (A) दक्षिणी रोडेशिया
  • (B) न्यू ग्रेनेडा
  • (C) गोल्ड कोस्ट
  • (D) उत्तरी रोडेशिया

810. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?

  • (A) इराक
  • (B) ताइवान
  • (C) म्यांमार
  • (D) ईरान

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook