Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
301. जिन छात्रों के माँ-बाप नहीं हैं तो आप ?
- (A) उनकी मदद के लिए प्रिंसिपल से सिफारिश करेंगे
- (B) उन्हें सहानुभूति देकर प्रसन्न रखेंगे
- (C) उन्हें कक्षा में आगे बैठायेंगे
- (D) माँ-बाप की तरह उनको प्यार देंगे
ADVERTISEMENT
302. छात्रों की समस्याओं को जानने के लिए आप क्या करेंगे ?
- (A) खुद छात्र बनकर उनकी समस्या को समझ सकते हैं
- (B) छात्रों की पिटाई करके उनकी समस्या आउछ सकते हैं
- (C) आत्मीय संबंध बनायेंगे
- (D) इनमें से कोई नहीं
303. छात्रों को चरित्रवान एवं अनुशासित बनाने के लिए आप ?
- (A) छात्रों को इसका प्रशिक्षण देंगे
- (B) उन्हें अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करेंगे
- (C) स्वयं चरित्रवान और अनुशासित होंगे
- (D) उनके माता-पिता को इस दिशा में प्रयत्नशील करेंगे
304. शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण लागू होने से ?
- (A) सामाजिक एकरूपता आती है
- (B) सामाजिक रूप से पिछड़े व्यक्ति को सहायता मिलती है
- (C) शिक्षा में विसंगतियां आती है
- (D) इनमें से कोई नहीं
305. शिक्षण में हर व्यक्ति प्रवीण नहीं हो सकता है, आप मानते हैं कि ?
- (A) शिक्षण एक कला हैं
- (B) शिक्षण का क्षेत्र बहुत व्यापक है
- (C) शिक्षण अनुभव के द्वारा होता है
- (D) शिक्षण एक जटिल प्रक्रिया है
306. शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?
- (A) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती है
- (B) शिशु शिक्षा के लिए मनौवैज्ञानिक पद्धति उपयुक्त है
- (C) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
- (D) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
ADVERTISEMENT
307. आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका को महत्त्वपूर्ण मानते हैं ?
- (A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
- (B) शिक्षक केवल पढा सकता है
- (C) शिक्षकों तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
- (D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
308. एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ?
- (A) भेदभाव की भवन को
- (B) ईर्ष्या की भावना को
- (C) एक दूसरे की मदद करने की भावना हो
- (D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
309. एक अध्यापक के विषय में आपका विचार है ?
- (A) उसे किसी बच्चे से किताब ले लेनी चाहिए
- (B) उसे किताब के अलावा सहायक सामग्री के साथ पढाना चाहिए
- (C) उसे बिना किसी किताब के ही पढ़ाना चाहिए
- (D) पढ़ाने के लिए अपनी किताब खुद लानी चाहिए
310. शिक्षण कार्य में आदर्श और नैतिकता से आप क्या समझते हैं ?
- (A) अच्छी शिक्षण व्यवस्था
- (B) शिक्षक और छात्रों में आदर्श और नैतिकता का बोधगम्य
- (C) शिक्षक का शिक्षण कार्य में नैतिकता का समावेश
- (D) शिक्षा को आदर्श और नैतिकता से जोड़ना
311. आप शिक्षण व्यवसाय को क्यों अपनाना चाहते हैं ?
- (A) आत्म संतुष्टि के लिए
- (B) अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए
- (C) छात्रों के साथ नए-नए अनुभव प्राप्त करने के लिए
- (D) सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए
312. अध्यापक का प्रमुख दायित्व है ?
- (A) नियमित रूप से समय पर स्कूल आना
- (B) स्कूल के कार्यों में सहयोग देना
- (C) नियमित रूप से कक्षा में पढ़ाना
- (D) बच्चों के विकास पर समुचित ध्यान देना
ADVERTISEMENT
313. वर्तमान में शिक्षा के गिरते स्तर का प्रमुख कारण है ?
- (A) जबाबदेही के निर्धारण की कमी
- (B) परीक्षा व्यवस्था एवं मूल्यांकन की खामियाँ
- (C) उपरोक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
314. आपकी दृष्टि में अध्यापन व्यवसाय है ?
- (A) ट्यूशन के द्वारा भारी धन कमाने का
- (B) थोड़े वेतन में संतुष्ट जीवन जीने का
- (C) जीवन पर्यन्त पठन-पठान का
- (D) ये सभी
315. अध्यापक के किस व्यवहार का छत्रों पर सर्वाधिक हानिकारक प्रभाव पड़ता है ?
- (A) अध्यापक का कक्षा में देर से आना छात्रों को परीक्षा में कम अंक देना
- (B) अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार
- (C) छात्रों की छोटी-छोटी बातों पर दण्ड देना
- (D) अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार