SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question
एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
91. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी ?
- (A) जे. एच. गिब्बन
- (B) जोनस ई. साल्क
- (C) राबर्ट एडवर्ड्स
- (D) जेम्स सिम्पसन
ADVERTISEMENT
92. 'केप ऑफ गुड होप' के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?
- (A) वास्को डि गामा
- (B) अमुदसेन
- (C) क्रिस्टोफर कोलम्बस
- (D) जॉन काबोट
93. दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य था ?
- (A) विश्वबंधुत्व
- (B) वैश्विक मैत्री
- (C) वैश्विक भरोसा
- (D) वैश्विक निष्ठा
94. निम्नलिखित में से कौनसा लार (Saliva) का लाभ नहीं है ?
- (A) यह निगलने में मदद करती है कक
- (B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
- (C) यह मुख तथा दाँतों को साफ़ रखती है
- (D) इनमें से कोई नहीं
95. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है ?
- (A) कोयला क्षेत्रों से
- (B) लौह-अयस्क से
- (C) मैंगनीज़ से
- (D) कॉपर से
96. ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था ?
- (A) तिलक
- (B) दादाभाई नौरोजी
- (C) गोखले
- (D) गोविंद रानाडे
ADVERTISEMENT
97. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है ?
- (A) वर्ष - प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा
- (B) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा
- (C) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा
- (D) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा
98. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है ?
- (A) लेंस
- (B) एक्विअस ह्यूमर
- (C) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)
- (D) कार्निया
99. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है ?
- (A) गेहूँ
- (B) जवार
- (C) मक्का
- (D) चावल
100. ज़ोजी ला दर्रा जोड़ता है ?
- (A) श्रीनगर और लेह को
- (B) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
- (C) चंबा और स्पिती को
- (D) कालिम्पांग और ल्हासा को
101. एन्जाइम होते हैं ?
- (A) सूक्ष्म जीव
- (B) फफूंदी
- (C) अकार्बनिक यौगिक
- (D) प्रोटीन
102. निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है ?
- (A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
- (B) अध्यक्ष, वित्त आयोग
- (C) थल सेनाध्यक्ष
- (D) लोक सभा का अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
103. किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती है ?
- (A) भूमध्यसागरीय
- (B) विषुवतीय
- (C) उष्णकटिबंधीय
- (D) शीतोष्ण
104. निम्नलिखित में से कौनसा दर्द का निवारण करता है ?
- (A) प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक)
- (B) ऐनलजैसिक
- (C) ऐंटीपायरेटिक
- (D) डिसिन्फेक्टेंट
105. कटरीना नाम दिया गया है ?
- (A) उपग्रह को
- (B) तारे को
- (C) ऊष्मा तरंग को
- (D) प्रभंजन को
SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook