SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

316. एवरेस्ट शिखर की ऊँचाई है ?

  • (A) 8848 मीटर
  • (B) 8088 मीटर
  • (C) 9828 मीटर
  • (D) 8642 मीटर

ADVERTISEMENT

317. मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी ?

  • (A) 1903 में
  • (B) 1904 में
  • (C) 1905 में
  • (D) 1906 में

318. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

  • (A) 1760 ई. में
  • (B) 1761 ई. में
  • (C) 1762 ई. में
  • (D) 1763 ई. में

319. निम्नलिखित में से किसको ‘दीनबन्धु' कहा जाता था ?

  • (A) चितरंजन दास
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) सी. एफ. एण्ड्रज
  • (D) ए. ओ. ह्यूम

320. भारत में आने वाले प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन थे ?

  • (A) ड्वाइट आइजन हॉवर
  • (B) जॉर्ज वाशिंगटन
  • (C) जिमी कार्टर
  • (D) केनेडी

321. मोर को भारत के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में मान्यता कब प्रदान की गई ?

  • (A) 1949 में
  • (B) 1950 में
  • (C) 1951 में
  • (D) 1952 में

ADVERTISEMENT

322. भारत में किस राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे लम्बी है ?

  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) केरल
  • (C) गुजरात
  • (D) तमिलनाडु

323. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौनसा है ?

  • (A) ग्रीनलैंड
  • (B) मेडागास्कर
  • (C) ग्रेट ब्रिटेन
  • (D) न्यू गिनी

324. नुआखाई त्यौहार कौनसा भारतीय राज्य में मनाया जाता है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) असम
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) ओडिशा

325. “शेक्सपियर ऑफ इंडिया” के रूप में किसे जाना जाता है ?

  • (A) बाल्मीकि
  • (B) भारितयार
  • (C) तिरुवल्लुवर
  • (D) कालिदास

326. यक्षगान किस राज्य का नृत्य नाट्य है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) मेघालय

327. निम्न में से किसने हुमायूं के मकबरे का निर्माण शुरू किया था ?

  • (A) हाज़ी बेगम
  • (B) माह चूचक बेगम
  • (C) गुलबदन बेगम
  • (D) जहानारा बेगम

ADVERTISEMENT

328. आय और उपभोग किससे संबंधित है ?

  • (A) आंशिक रूप से संबंधित
  • (B) प्रतिलोम रूप से संबंधित
  • (C) असंबद्ध
  • (D) प्रत्येक्ष रूप से संबंधित

329. विश्व का प्रथम ग्रीन इस्लामिक बांड निम्नलिखित में से किस देश ने जारी किया ?

  • (A) मलयेशिया
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) इराक
  • (D) इंडोनेशिया

330. किस देश के साथ म्यांमार की अंतराष्ट्रीय सीमा सबसे लंबी है ?

  • (A) बांग्लादेश
  • (B) चीन
  • (C) लाओस
  • (D) भारत

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook