Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
16. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?
- (A) छूकर
- (B) जलाकर
- (C) NaOH से क्रिया कराके
- (D) H.SO से क्रिया कराके
ADVERTISEMENT
17. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?
- (A) घट जाएगा
- (B) बढ़ जाएगा
- (C) अपरिवर्तित रहेगा
- (D) शून्य हो जाएगा
18. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?
- (A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
- (B) सस्ते होते हैं
- (C) आकर्षक होते हैं
- (D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?
- (A) लोहा पानी में डूब जाता है
- (B) लकड़ी पानी पर तैरती है
- (C) पारा पानी पर तैरता है
- (D) पारे में लोहा तैरता है
20. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
- (A) D
- (B) A
- (C) C
- (D) B
21. चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?
- (A) अल्ट्रावायलेट वेव से
- (B) अल्ट्रासोनिक वेव से
- (C) रेडियेशन से
- (D) स्पेशल रेटिना से
ADVERTISEMENT
22. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?
- (A) मोनानाइट
- (B) एन्थ्रासाइट
- (C) बॉक्साइट
- (D) थोरियम
23. ब्लैक होल क्या है ?
- (A) नीहारिकाएँ
- (B) उल्काएँ
- (C) सूर्य के धब्बे
- (D) इनमें से कोई नहीं
24. जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?
- (A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
- (B) कैल्सियम क्लोराइड
- (C) जिंक क्लोराइड
- (D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
25. कैलोरी की मापन इकाई है ?
- (A) ऊष्मा
- (B) ठोस
- (C) तरल
- (D) ध्वनि
26. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?
- (A) विकिरण
- (B) जल-वाष्प
- (C) धूल के कण
- (D) प्रकीर्णन
27. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
- (A) श्रेणी (Series) क्रम में
- (B) समान्तर (Parallel) क्रम में
- (C) मिश्रित क्रम में
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
28. 'लोहे में जंग' लगना है एक ?
- (A) भौतिकीय क्रिया
- (B) रासायनिक क्रिया
- (C) सामान्य क्रिया
- (D) इनमें से कोई नहीं
29. विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?
- (A) क्रोमियम
- (B) टंगस्टन
- (C) ताँबा
- (D) जस्ता
30. केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?
- (A) चालन (Conduction) का
- (B) संवहन (Convection) का
- (C) विकिरण (Radiation) का
- (D) संघनन (Condensation) का
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook