Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question

राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge

481. मुगल बादशाह अकबर से वैवाहिक संबंध स्थापित करने वाला राजपूत राजवंश था ?

  • (A) कछवाहा
  • (B) सिसोदिया
  • (C) राठौर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

482. किस कछवाहा शासक ने आमेर को अपनी राजधानी बनाया ?

  • (A) भगवान दास
  • (B) दुल्हा राय
  • (C) कांकिल देव
  • (D) भारमल

483. ढूंढाड़ के कछवाहा राज्य का संस्थापक था ?

  • (A) वासुदेव
  • (B) गुहिल
  • (C) हरिश्चन्द्र
  • (D) दुल्हा राय

484. मेवाड़ के किस शासक के समय में मेवाड़-मुगल संधि (1615 ई०) हुई ?

  • (A) राणा सांगा
  • (B) राणा प्रताप
  • (C) अमर सिंह
  • (D) कर्ण सिंह

485. किसने हल्दी घाटी के युद्ध (18 जून, 1576 ई०) को मेवाड़ के इतिहास की थर्मोपल्ली' कहा है ?

  • (A) जार्ज टामस
  • (B) कर्नल टॉड
  • (C) जदुनाथ सरकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

486. हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था ?

  • (A) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
  • (B) राजपूतों में फूट डालना
  • (C) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
  • (D) साम्राज्यवादी नीति

ADVERTISEMENT

487. अकबर ने आगरा किले के मुख्य द्वार पर चित्तौड़ अभियान में शहीद हुए दो वीरों की हाथी पर सवार प्रस्तर प्रतिमाएं स्थापित करवाई वे हैं ?

  • (A) जयमल व फत्ता
  • (B) आल्हा व ऊदल
  • (C) गोरा व बादल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

488. पन्ना धाय एवं दुर्गादास के जीवन से जो विशेष प्रेरणा मिलती है, वह है ?

  • (A) धोखा न देने की
  • (B) सेवा भावना की
  • (C) देश के लिए बलिदान का
  • (D) साहस व धैर्य

489. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद मांगी थी ?

  • (A) रानी कर्णावती
  • (B) रानी पद्यिनी
  • (C) रानी प्रेमलदेवी
  • (D) रानी कुंभलदेवी

490. मेवाड़ के किस शासक ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक वह अपने शत्रु को पराजित नहीं कर लेगा तब तक वह चित्तौड़ के फाटक में प्रवेश नहीं करेगा ?

  • (A) हम्मीर
  • (B) राणा सांगा
  • (C) राणा प्रताप
  • (D) इनमें से कोई नहीं

rajasthan gk question in hindi - राजस्थान जीके 2020 | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके क्वेश्चन - rajasthan question

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook