Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question
राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge
161. वह कौन-सा खनिज पत्थर है, जो राजस्थान राज्य में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है ?
- (A) चुनाई का पत्थर
- (B) संगमरमर
- (C) बालू पत्थर
- (D) चूने का पत्थर
ADVERTISEMENT
162. निम्नांकित जिलों में से कौन-से जिले में टंगस्टन के सर्वाधिक भंडार पाये जाते हैं ?
- (A) अजमेर
- (B) जयपुर
- (C) सिरोही
- (D) नागौर
163. खो-दरीबा क्षेत्र जिसके खनन से संबंधित है ?
- (A) तांबा
- (B) चाँदी
- (C) मैंगनीज
- (D) सीसा-जस्ता
164. निम्नलिखित राज्यों में से कौन जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) तमिलनाडु
- (C) उड़ीसा
- (D) राजस्थान
165. राजस्थान का प्रमुख खनिज है ?
- (A) सीसा व जस्ता
- (B) मैंगनीज व टंगस्टन
- (C) तांबा व एस्बेस्टस
- (D) इनमें से कोई नहीं
166. विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट पाया गया है ?
- (A) खारी
- (B) पलाना
- (C) मेड़ता रोड
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
167. राजस्थान में तांबे की खान कहाँ है ?
- (A) जावर में
- (B) गोटन में
- (C) कोलायत में
- (D) खेतड़ी में
168. घोटारू व मणिहारी का संबंध किससे है ?
- (A) पन्ना
- (B) प्राकृतिक गैस
- (C) तामड़ा
- (D) तांबा
169. राजस्थान का 96% फेल्सपार प्राप्त होता है ?
- (A) जयपुर जिले से
- (B) बांसवाड़ा जिले से
- (C) अजमेर जिले से
- (D) उदयपुर जिले से
170. कांच बालुक के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है ?
- (A) पहला
- (B) चौथा
- (C) तीसरा
- (D) दूसरा
rajasthan gk question in hindi - राजस्थान जीके 2020 | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके क्वेश्चन - rajasthan question
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook