Rail GK In Hindi - Railway GK - Railway GK In Hindi
हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।
रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question
16. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ?
- (A) 19 अप्रैल, 1854 को
- (B) 16 अप्रैल, 1853 को
- (C) 16 अप्रैल, 1859 को
- (D) 26 अप्रैल, 1856 को
ADVERTISEMENT
17. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
- (A) 1899 में
- (B) 1997 में
- (C) 1924 में
- (D) 1935 में
18. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?
- (A) परिवहन उपकरण
- (B) भारतीय रेल
- (C) पर्यटक उपकरण
- (D) वित्तीय उपकरण
19. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
- (A) आठवाँ
- (B) दूसरा
- (C) तीसरा
- (D) चौथा
20. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?
- (A) आठवाँ
- (B) दूसरा
- (C) तीसरा
- (D) अन्य
21. विश्व में प्रथम रेल कब चली ?
- (A) 1815
- (B) 1825
- (C) 1835
- (D) 1855
ADVERTISEMENT
22. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) महाराष्ट्र
- (C) राजस्थान
- (D) हरियाणा
23. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
- (A) हाजीपुर में
- (B) गया में
- (C) राँची में
- (D) पटना में
24. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ?
- (A) फेयरी क्वीन
- (B) अन्तिम सितारा
- (C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
- (D) इनमें से कोई नहीं
25. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?
- (A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
- (B) कर्नाटक एक्सप्रेस
- (C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस
- (D) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?
- (A) वाराणसी
- (B) मुम्बई
- (C) चेन्नई
- (D) कपूरथला
27. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?
- (A) हुबली
- (B) अहमदाबाद
- (C) बिलासपुर
- (D) हाजीपुर
ADVERTISEMENT
28. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?
- (A) पूर्व-उत्तर रेलवे
- (B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
- (C) पूर्व-पश्चिम रेलवे
- (D) पूर्व-मध्य रेलवे
29. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?
- (A) बंगलौर और मैसूर
- (B) चेन्नई और मैसूर
- (C) चेन्नई और बंगलौर
- (D) इनमें से कोई नहीं
30. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है ?
- (A) बंगलौर
- (B) कानपुर
- (C) चित्तरंजन
- (D) चेन्नई
Railway General Knowledge - भारतीय रेल सामान्य ज्ञान - Railway Exam Question
रेलवे सामान्य ज्ञान 2020, रेलवे सामान्य ज्ञान 2019, रेलवे सामान्य ज्ञान 2021, Railway GK Questions In Hindi - यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
Rail General Awareness | Rails GK Question | Rails GK Quiz |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook