Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK

पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।

राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK

76. राज्य सभा कब भंग होती है ?

  • (A) 4 साल बाद
  • (B) 6 साल बाद
  • (C) संकटकाल में
  • (D) कभी नहीं

ADVERTISEMENT

77. भारत में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?

  • (A) लोक सभा
  • (B) संसद
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) राज्य सभा

78. भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?

  • (A) भारत के वयस्क नागरिकों को
  • (B) समस्त देशवासियों को
  • (C) केन्द्रीय सरकार को
  • (D) राज्य सरकारों को

79. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) फजल अली
  • (B) सरदार पटेल
  • (C) गोविन्द बल्लभ पन्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

80. 15 वीं लोक सभा में अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं ?

  • (A) 80
  • (B) 77
  • (C) 41
  • (D) 84

81. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोक सभा अध्यक्ष
  • (D) मुख्यमंत्री

ADVERTISEMENT

82. भारत गणतंत्र कब बना ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 26 नवम्बर 1949
  • (C) 15 अगस्त 1947
  • (D) 15 अगस्त 1952

83. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?

  • (A) 1971
  • (B) 1977
  • (C) 1976
  • (D) 1985

84. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?

  • (A) धारा 23
  • (B) धारा 17
  • (C) धारा 29/2
  • (D) धारा 330 व 332

85. पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?

  • (A) 50%
  • (B) 47%
  • (C) 33%
  • (D) 37%

86. भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?

  • (A) संसद को
  • (B) लोक सभा को
  • (C) जनता को
  • (D) राष्ट्रपति को

87. उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) मुख्यमंत्री

ADVERTISEMENT

88. भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?

  • (A) अनिवार्य
  • (B) ऐच्छिक
  • (C) स्थायी
  • (D) पसन्द

89. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का घटक नहीं है ?

  • (A) सत्ता
  • (B) जनता
  • (C) भू-भाग
  • (D) शासन

90. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?

  • (A) धर्म विरोधी राष्ट्र
  • (B) धर्म विरहित राष्ट्र
  • (C) अधार्मिक राष्ट्र
  • (D) धार्मिक राष्ट्र

Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question

Sanvidhan GK आंदोलन GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook