Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK

पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।

Top 100 Political GK

राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK

121. भारतीय संविधान को अपनाया गया ?

  • (A) संविधान सभा द्वारा
  • (B) भारतीय संसद द्वारा
  • (C) गवर्नर जनरल द्वारा
  • (D) ब्रिटिश संसद द्वारा

122. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?

  • (A) 26 नवम्बर 1949
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 26 जनवरी 1850
  • (D) 12 दिसम्बर 1976

123. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी ?

  • (A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
  • (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
  • (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

124. संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था ?

  • (A) चेन्नई
  • (B) मुम्बई
  • (C) संयुक्त प्रान्त
  • (D) बंगाल

125. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?

  • (A) लाहौर में
  • (B) दिल्ली में
  • (C) कोलकता में
  • (D) मुम्बई में

126. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी ?

  • (A) लिबरल पार्टी
  • (B) काँग्रेस
  • (C) लेबर पार्टी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

127. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?

  • (A) 1945
  • (B) 1935
  • (C) 1957
  • (D) 1978

128. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?

  • (A) कैबिनेट मिशन योजना
  • (B) क्रिप्स प्रस्ताव
  • (C) माउण्टबेटन योजना
  • (D) साइमन आयोग का प्रस्ताव

129. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया ?

  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) एम. एन. राय
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) महात्मा गाँधी

130. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया ?

  • (A) 1899 ई.
  • (B) 1875 ई.
  • (C) 1858 ई.
  • (D) 1900 ई.

131. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?

  • (A) 1903 में
  • (B) 1906 में
  • (C) 1909 में
  • (D) 1911 में

132. रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया ?

  • (A) 1778 ई. में
  • (B) 1773 ई. में
  • (C) 1776 ई. में
  • (D) 1793 ई. में

133. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ?

  • (A) स्विट्जरलैंड
  • (B) फ्रांस
  • (C) बिटेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

134. भारत का संविधान किस प्रकार का है ?

  • (A) नम्य
  • (B) अनम्य
  • (C) नम्य औरअनम्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

135. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) अफ्रीका
  • (C) भारत
  • (D) कनाडा

Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question

Sanvidhan GK आंदोलन GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook