Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK

पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।

Top 100 Political GK

राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK

31. गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया ?

  • (A) खेडा में
  • (B) अहमदाबाद में
  • (C) चम्पारन में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

32. भारत छोड़ो आन्दोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था ?

  • (A) 1935
  • (B) 1950
  • (C) 1947
  • (D) 1942

33. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था ?

  • (A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
  • (B) लोकमान्य तिलक
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) महात्मा गांधी

34. महात्मा गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी ?

  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) मदनमोहन मालवीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

35. नमक सत्याग्रह के दौरान निम्नलिखित में से कौन गांधीजी से जुड़े ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) सरोजिनी नायडू
  • (C) गोपालकृष्ण गोखले
  • (D) दादाभाई नौरोजी

36. भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) पं. जवाहरलाल नेहरू
  • (D) रबीन्द्रनाथ ठाकुर

ADVERTISEMENT

37. भारत में सामाजिक भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?

  • (A) कर्जन
  • (B) लिटन
  • (C) रिपन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने निम्नलिखित की स्थापना की ?

  • (A) कृषक प्रजा पार्टी
  • (B) कांग्रेस समाजवादी पार्टी
  • (C) स्वराज पार्टी
  • (D) फॉरवर्ड ब्लॉक

39. महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह शुरू हुआ था ?

  • (A) 1920
  • (B) 1914
  • (C) 1917
  • (D) 1947

40. महात्मा गांधी द्वारा सम्पादित अंग्रेजी साप्ताहिक था ?

  • (A) केसरी
  • (B) यंग इण्डिया
  • (C) केसरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

41. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज के एक प्रमुख अधिकारी थे ?

  • (A) शाहनवाज खान
  • (B) खान अब्दुल गफ्फार खान
  • (C) डब्ल्यू सी बनर्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

42. "मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है " यह किसने कहा ?

  • (A) लॉर्ड नेल्सन
  • (B) नेपोलियन
  • (C) चर्चिल
  • (D) सुभाषचन्द्र बोस

ADVERTISEMENT

43. 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई थी ?

  • (A) लॉर्ड माउण्टबेटन
  • (B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
  • (C) लॉर्ड कर्जन
  • (D) लॉर्ड क्रिप्स

44. 'गदर पार्टी' का मुख्यालय कहाँ था ?

  • (A) मॉस्को में
  • (B) बर्लिन में
  • (C) कराची में
  • (D) सान फ्रांसिस्को में

45. सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था ?

  • (A) 1947
  • (B) 1950
  • (C) 1939
  • (D) 1937

Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question

Sanvidhan GK आंदोलन GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook