Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK
पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।
राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK
661. संविधान को ग्यारहवीं अनुसूची निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
- (A) केन्द्र राज्य सम्बन्ध से
- (B) पंचायती राज से
- (C) भ्रष्टाचार निवारण से
- (D) नगरपालिका से
662. सिक्किम भारत का एक राज्य बनाया गया था ?
- (A) 32वें संशोधन के अन्तर्गत
- (B) 30वें संशोधन के अन्तर्गत
- (C) 35वें संशोधन के अन्तर्गत
- (D) 42वें संशोधन के अन्तर्गत
663. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?
- (A) अनुच्छेद 112 से 115
- (B) अनुच्छेद 12 से 35
- (C) अनुच्छेद 222 से 235
- (D) इनमें से कोई नहीं
664. भारतीय संविधान में समता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान कियागया है। ये हैं ?
- (A) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
- (B) अनुच्छेद 5 से अनुच्छेद 19
- (C) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 48
- (D) अनुच्छेद 3 से अनुच्छेद 17
665. मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ?
- (A) अनुच्छेद 17
- (B) अनुच्छेद 18
- (C) अनुच्छेद 23
- (D) अनुच्छेद 24
666. भारत के संविधान के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिबंध करता है ?
- (A) अनुच्छेद 19
- (B) अनुच्छेद 17
- (C) अनुच्छेद 23
- (D) अनुच्छेद 24
667. कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है ?
- (A) प्रस्तावना में
- (B) मौलिक अधिकारों में
- (C) चौथी अनुसूची में
- (D) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का
668. संविधान का कौन-सा भाग कल्याणकारी राज्य का आदर्श घोषित करता है ?
- (A) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
- (B) मौलिक अधिकार
- (C) मौलिक कर्तव्य
- (D) प्रस्तावना
669. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति-निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई ?
- (A) अमेरिका
- (B) फ्रांस
- (C) आयरलैण्ड
- (D) आस्ट्रेलिया
670. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निदेशक तत्वों को निम्न में से किस देश के संविधान से लिया गया है ?
- (A) यूनाइटेड किंगडम
- (B) यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका
- (C) आयरलैण्ड
- (D) जापान
671. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक ?
- (A) मौलिक कर्तव्य है
- (B) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों का अंग है
- (C) मौलिक अधिकार है
- (D) आर्थिक अधिकार है
672. इनमें से कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?
- (A) काम का अधिकार
- (B) मद्य निषेध
- (C) सूचना का अधिकार
- (D) समान कार्य हेतु समान वेतन
673. निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य शामिल किये गये ?
- (A) ठक्कर समिति की
- (B) आयंगर समिति की
- (C) बलवंत राय मेहता समिति की
- (D) स्वर्ण सिंह समिति की
674. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं ?
- (A) बीस
- (B) नौ
- (C) बारह
- (D) ग्यारह
675. संविधान में 'मौलिक कर्तव्य! किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे ?
- (A)
- (B)
- (C)
- (D)
Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question
Sanvidhan GK | आंदोलन GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook