Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK

पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।

Top 100 Political GK

राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK

646. भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है ?

  • (A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
  • (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
  • (C) सम्पत्ति का अधिकार
  • (D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

647. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक ?

  • (A) मौलिक अधिकार
  • (B) वैधानिक अधिकार
  • (C) नैतिक अधिकार
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

648. जिस संविधान संशोधन से नागरिकों के “सम्पत्ति के अधिकार ' का मूलाधिकारों की सूची से निष्कासन किया गया, वह है ?

  • (A) तैतालीसवाँ संशोधन
  • (B) बयालीसवाँ संशोधन
  • (C) चौबालीसवाँ संशोधन
  • (D) पैंतालीसवाँ संशोधन

649. भारतीय संविधान कौ प्रस्तावना में प्रयुकत 'समाजवाद' शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई है ?

  • (A) अनुच्छेद 14
  • (B) अनुच्छेद 14 तथा 15
  • (C) अनुच्छेद 14, 15 तथा 16
  • (D) अनुच्छेद 14 तथा 16

650. बंधुआ मजदूर ( उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था ?

  • (A) 1977 में
  • (B) 1976 में
  • (C) 1979 में
  • (D) 1981 में

651. जोखिम भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है ?

  • (A) भारत के संविधान द्वारा
  • (B) 10 दिसम्बर 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
  • (C) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
  • (D) उपर्युक्त सभी द्वारा

652. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय
  • (B) संविधान
  • (C) संसद
  • (D) धर्म

653. न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था ?

  • (A) केवल यू. एस. ए. में है
  • (B) भारत और यू. एस. ए. में है
  • (C) केवल यू. के. में है
  • (D) केवल भारत में है

654. भारत में समवर्ती सूची की संकल्पना उद्धत है ?

  • (A) यू. एस. ए. के संविधान से
  • (B) स्विट्जरलैण्ड के संविधान से
  • (C) आस्ट्रेलिया के संविधान से
  • (D) यू. एस. एस. आर. के संविधान से

655. भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों को अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है ?

  • (A) फ्रांस
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (D) रूस

656. भारतीय संविधान को निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन-सी एक राज्य के नामों की सूची तथा उनके राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है ?

  • (A) पहली
  • (B) दूसरी
  • (C) तीसरी
  • (D) चौथी

657. निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची का है ?

  • (A) पुलिस
  • (B) आपराधिक मामले
  • (C) रेडियो और टेलीविजन
  • (D) विदेशी मामले

658. भारत के संविधान के अन्तर्गत विषय तथा सम्बन्धित सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?

  • (A) शेयर बाजार
  • (B) वन
  • (C) विषय सूची
  • (D) डाकघर बचत बैंक

659. भारत के संविधान को निम्नलिखित में से कौन सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान है ?

  • (A) पाँचवी अनुसूची
  • (B) दूसरी अनुसूची
  • (C) आठवीं अनुसूची
  • (D) दसवीं अनुसूची

660. निम्नलिखित में से कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची-III समवर्ती सूची में शामिल है ?

  • (A) पुलिस
  • (B) कारागार
  • (C) लोक व्यवस्था
  • (D) दण्ड प्रक्रिया

Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question

Sanvidhan GK आंदोलन GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook