Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK
पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।
राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK
631. भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष राष्ट्रीयगान को स्वीकार किया था ?
- (A) 1869
- (B) 1950
- (C) 1952
- (D) 1857
632. किस अनुसूची में दल-बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किया गया है ?
- (A) पांचवी
- (B) दसवीं
- (C) सातवी
- (D) दूसरी
633. भारत की संविधान सभा की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी ?
- (A) 1948
- (B) 1952
- (C) 1968
- (D) 1946
634. इनमे से कौन सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे ?
- (A) सुदीप शर्मा
- (B) हीरालाल जे. कानिया
- (C) विजय तिवारी
- (D) संदीप शर्मा
635. संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ?
- (A) अनुच्छेद 44
- (B) अनुच्छेद 17
- (C) अनुच्छेद 9
- (D) अनुच्छेद 2
636. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का विरोध करता है ?
- (A) अनुच्छेद 16
- (B) अनुच्छेद 17
- (C) अनुच्छेद 18
- (D) अनुच्छेद 19
637. भारतीय संविधान का छुआछूत उन्मूलन से संबंधित अनुच्छेद है ?
- (A) अनुच्छेद 16
- (B) अनुच्छेद 17
- (C) अनुच्छेद 18
- (D) अनुच्छेद 19
638. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस को स्वतंत्रता को आश्वासित करता है ?
- (A) अनुच्छेद 16
- (B) अनुच्छेद 17
- (C) अनुच्छेद 18
- (D) अनुच्छेद 19
639. भारत का संविधान स्पष्टत: प्रेस को आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किन्तु यह आजादी अंतर्निहित है अनुच्छेद ?
- (A) अनुच्छेद 19 (I) अ में
- (B) अनुच्छेद 19 (I) ब में
- (C) अनुच्छेद 19 (I) स में
- (D) अनुच्छेद 19 (I) द में
640. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
- (A) समानता का अधिकार
- (B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
- (C) सम्पत्ति का अधिकार
- (D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
641. निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
- (A) विधि के समक्ष समानता
- (B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
- (C) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
- (D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
642. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौनसा अधिकार गैर नागरिकों को भी उपलब्ध है ?
- (A) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने का अधिकार
- (B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
- (C) सम्पत्ति अर्जित करने का अधिकार
- (D) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
643. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ' हिन्दू शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता ?
- (A) सिक्खों को
- (B) बौद्धों को
- (C) पारसियों को
- (D) जैनों को
644. सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया ?
- (A) 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
- (B) 1982 में संविधान के 46वें संशोधन द्वारा
- (C) 1973 में संविधान के 3वें संशोधन द्वारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
645. किस संशोधन के द्वारा सम्पत्ति का अधिकार” समाप्त किया गया है ?
- (A) 24वें
- (B) 44वें
- (C) 25वें
- (D) 42वें
Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question
Sanvidhan GK | आंदोलन GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook