Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1141. निम्न में से कौन सही है ?
- (A) J/Q -W
- (B) Q/W =J
- (C) W*Q=J
- (D) w/q-j
1142. जब कुछ पानी का लगातार मंथन किया जाता है तब उसका ताप बढ़ जाता है एस क्रिया में ?
- (A) उष्मीय उर्जा का रूपांतरण उर्जा में होता है
- (B) उष्मीय का रूपांतरण यांत्रिक उर्जा में होता है
- (C) उष्मा उर्जा का रूपांतरण उष्मीय उर्जा में होता है
- (D) यांत्रिक उर्जा का रूपांतरण उष्मीय उर्जा में होता है
1143. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है ?
- (A) अग्नि अत्यधिक उच्च तापमान पर होती है
- (B) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है
- (C) बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है
- (D) जल में विलीन पदार्थ होते है
1144. SI सिस्टम में तापमान की इकाई है ?
- (A) डीग्री सल्सियस
- (B) डीग्री सेंटीग्रेट
- (C) डिग्री फ़ारेन्हाईट
- (D) कैल्विन
1145. इनमे से कौन ऊष्मा का मात्रक नही है ?
- (A) किलो कैलोरी
- (B) जूल
- (C) डिग्री सेल्सियस
- (D) कैलोरी
1146. ताप का SI मात्रक है ?
- (A) फारेनहाईट
- (B) सेंटीग्रेड
- (C) केल्विन
- (D) सेल्सियस
1147. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है ?
- (A) 4.2 x 10² जूल
- (B) 4.2 x 10³ जूल
- (C) 4.2 x 10⁴ जूल
- (D) 4.2 जूल
1148. गर्मियों में ताप 46°C हो जाने पर भी ऊंट गर्मी से राहत महसूस करता है ?
- (A) अपने शरीर में पानी का संचय करके
- (B) अपने शरीर के ताप को 42°C बढ़ाकर
- (C) रेगिस्तानी पौधों को छाया में बैठकर
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
1149. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक (m.p) ?
- (A) अपरिवर्तित रहेगा
- (B) शून्य हो जायेगा
- (C) घट जायेगा
- (D) बढ़ जायेगा
1150. गैस तापमापी द्रव तापमापिओं की तुलना में ज्यादा संवेदी होती है क्यूंकि गैस ?
- (A) की विशिष्ट ऊष्मा कम हो जाती है
- (B) हल्की होती है
- (C) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
- (D) का प्रसार गुणांक अधिक होता है
1151. ताप युग्म तापमापी किस सिधांत पर आधारित है ?
- (A) पेल्टियर के प्रभाव पर
- (B) जूल के प्रभाव पर
- (C) सिबेक के प्रभाव पर
- (D) इनमे से कोई नही
1152. अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है ?
- (A) नाइट्रोजन गैस तापमापी से
- (B) पूर्ण विकिरण उतापमापी से
- (C) ताप युग्म तापमापी से
- (D) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से
1153. पूर्ण विकिरण उत्तापमापी किस सिद्धांत पर आधारित है ?
- (A) पेल्टियर के प्रभाव पर
- (B) स्टीफन के नियम पर
- (C) जूल के प्रभाव पर
- (D) सिबेक के प्रभाव पर
1154. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है ?
- (A) पूर्ण विकिरण उतापमापी से
- (B) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा
- (C) ताप युग्म तापमापी द्वारा
- (D) इनमे से कोई नही
1155. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर एल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप्प में वरीयता दी जाती है क्यूंकि ?
- (A) एल्कोहोल पारा से अधिक सस्ता होता है
- (B) एल्कोहल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है
- (C) एल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
- (D) एल्कोहोल का विश्व उत्पादन पारासे अधिक होता है
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook