Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

871. निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स होता है ?

  • (A) विटामिन A
  • (B) विटामिन C
  • (C) विटामिन K
  • (D) विटामिन D

872. कुनैन के अतिरिक्त निम्नलिखित में से कौन एक शाकीय औषधि मलेरिया में उपचार के लिए प्रयोग की जाती है ?

  • (A) ग्लेस
  • (B) ल्यूटीविट
  • (C) सिनेरेरिया
  • (D) आरटीथर

873. निम्नलिखित में से कौन -सा विटामिन 'बी' काम्प्लेक्स समूह से सम्बधित नहीं है ?

  • (A) राइबोफ्लेविन
  • (B) रेटिनाल
  • (C) थायराईड
  • (D) पाईरीडाकसिन

874. घात करो और छिप जाओ ' नाम से विख्यात विषाणु है ?

  • (A) एच० आई० वी० विषाणु
  • (B) डाबेर विषाणु
  • (C) आर० एस० वी० विषाणु
  • (D) उपरोक्त में कोई नहीं

875. सूअरों को मानव रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है ?

  • (A) जापानी एनसेफेलाइटिस
  • (B) फीलपाँव
  • (C) पोलियो
  • (D) मलेरिया

876. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है ?

  • (A) लैक्टोज
  • (B) सुक्रोज
  • (C) कैरोटिन
  • (D) साईक्रोज

877. किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो जाता है ?

  • (A) कैल्सियम
  • (B) आयोडीन
  • (C) फास्फोरस
  • (D) नाइट्रोजन

878. केसीन दुग्ध होता/होती है ?

  • (A) प्रोटीन
  • (B) शर्करा
  • (C) वसा
  • (D) जीवाणु

879. निम्न में से कौन-सी प्रोटीन दूध में पायी जाती है ?

  • (A) केसिन
  • (B) मायोसिन
  • (C) हिमोग्लोबिन
  • (D) एग्लूटीनिन

880. पीलीया (Jaundice) में दुष्प्रभावित होता है ?

  • (A) आमाशय
  • (B) यकृत में
  • (C) छोटी आंत
  • (D) अग्नाशय

881. रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं ?

  • (A) एनीमियाैं
  • (B) ल्यूकेमिया
  • (C) सेप्टीसिमिया
  • (D) एनोक्सिया

882. चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए, क्यूंकि ?

  • (A) तेल का संग्रह आसान है
  • (B) तेल में संतृप्त वसाएं होती है
  • (C) तेल सस्ता है
  • (D) तेल में असंतृप्त वसाएं होती है

883. कोलेस्टेरोल है ?

  • (A) जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
  • (B) क्रोमियम लवण
  • (C) क्लोरोफार्म का प्रकार
  • (D) पर्णहरित का प्रकार

884. वसा में घुलनशील विटामिन होते हैं ?

  • (A) कैल्सिफेरोल, केरोटिन, टोकोफेरौल
  • (B) एस्कार्बिक एसिड, कैल्सिफेरोल राइबोफ्लेविन
  • (C) थायमिन, केरोटिन, बायोटिन
  • (D) टोकोफेरौल, निआसिन, सियानोकोबालामिन

885. एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए ?

  • (A) 37 ग्राम
  • (B) 40 ग्राम
  • (C) 45 ग्राम
  • (D) 30 ग्राम

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook