Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
100 + Top Physics Gkभौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
886. गोल्डन चावल' एक प्रचुरतम स्त्रोत है ?
- (A) विटामिन B12
- (B) विटामिन C
- (C) विटामिन D
- (D) विटामिन A
887. स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है ?
- (A) विटामिन A
- (B) विटामिन D
- (C) विटामिन C
- (D) विटामिन B
888. एनोसिम्या कहते हैं ?
- (A) घ्राण संवेदना की कमी को
- (B) स्पर्श संवेदना की कमी को
- (C) ऊष्मा संवेदना की कमी को
- (D) स्वाद संवेदना की =कमी को
889. विटामिन A प्रचूर होता है ?
- (A) चावल में
- (B) गाजर में
- (C) निम्बू में
- (D) सेब में
890. राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसन्धान संस्थान है जो इस राज्य में स्थित है ?
- (A) हिमाचल प्रदेश
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) आंध्र प्रदेश
891. गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता है , जिसका कारण उसमे निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति है ?
- (A) लैक्टोस
- (B) केसीन के साथ-साथ कैरोटिन
- (C) लैक्टोस के साथ साथ ब्यूटिरिक एसिड
- (D) केसीन
892. पौधों और जंतुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते हैं ?
- (A) क्रमश: स्टार्च और गलाईकीजेन
- (B) क्रमश: सेलुलोस और ग्लाईकोजेन
- (C) क्रमश: स्टार्च और गलुकोस
- (D) क्रमश: सेलुलोस और गलू
893. दिल का दौरा किस कारण से होता है ?
- (A) हृदय गति का रुक जाना
- (B) हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी
- (C) अज्ञात कारणों से हृदय में बाधा आना
- (D) हृदय पर जीवाणु का हमला
894. आयोडीन की कमी के कारण क्या होता है ?
- (A) घेंघा
- (B) मिजेट
- (C) मधुमेह
- (D) अवटु अतिक्रियता
895. मीनामाता रोग' किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है ?
- (A) टिन
- (B) मैथिल आइसोसायनेट
- (C) पारद
- (D) लेड
896. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है ?
- (A) कार्बनिक विलायक उद्योग
- (B) पेंट विनिर्माण उद्योग
- (C) कोयला खान
- (D) विद्युत् लेपन उद्योग
897. दर्दनाक अस्थि रोग 'इटाई - ईटाई' का पहले कहाँ पता चला था ?
- (A) भारत
- (B) यु.एस.ए.
- (C) चीन
- (D) जापान
898. कैडमियम प्रदूषण किससे सम्बधित है ?
- (A) ब्लैक फुट रोग
- (B) डिस्लेक्सिया
- (C) इटाई-इटाई
- (D) मीनामातारोग
899. कालाजार' (Kaalazar) का संचार किस्से होता है ?
- (A) चिंचडी
- (B) सेटसी
- (C) सिकता मक्खी
- (D) काली मक्खी
900. चेचक के लिए टीके का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) सर एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
- (B) ऐडवर्ड जेनर
- (C) लुई पाश्चर
- (D) सर फेडरिक ग्रांट बैंटिग
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook