Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
811. निम्नलिखित की कमी से एनीमिया रोग होता है ?
- (A) कैल्सियम
- (B) लोहा
- (C) जस्ता
- (D) आयोडीन
812. एक गिलास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है ?
- (A) 0
- (B) 1
- (C) 2
- (D) 3
813. केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?
- (A) रांची में
- (B) हैदराबाद में
- (C) मैसूर में
- (D) लखनऊ में
814. टायफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
- (A) आमाशय
- (B) आंत
- (C) मस्तिष्क
- (D) अग्नाशय
815. पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ?
- (A) अमीबा
- (B) फैगोट्राफिक
- (C) ट्रिपेनोसोमा
- (D) एंटअमीबा
816. आँखों की दूर दृष्टि की बिमारी किसके कारण होती है ?
- (A) नेत्रगोलक के छोटा होने से
- (B) रेटिना के छोटा होने से
- (C) पुतली के फैलने से
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
817. हैजा का क्या कारण है ?
- (A) विषाणु
- (B) फफूंद
- (C) शैवाल
- (D) जीवाणु
818. एलिसा जांच' किस रोग की पहचान करती है ?
- (A) टी. बी.
- (B) पोलियो
- (C) एड्स
- (D) कैंसर
819. केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान (CDRI) स्थित है ?
- (A) हैदराबाद में
- (B) लखनऊ में
- (C) मैसूर में
- (D) नागपुर में
820. एवियन इंफ्लूएंजा (Bird Flu) विषाणु को निम्नलिखित से निरुपित किया जाता है ?
- (A) N₁H₅
- (B) H₅N₁
- (C) NH₅₁
- (D) NH₁₅
821. दांतों के क्षय को रोकने के लिए अधिकाँश टूथपेस्ट में क्या होता है ?
- (A) फ्लुओराइड
- (B) आयोडाइड
- (C) क्लोराइड
- (D) ब्रोमाईड
822. खसरा रोग का कारक क्या है ?
- (A) विषाणु
- (B) प्रोटोजोआ
- (C) कृमि
- (D) जीवाणु
823. कैंसर के उपचार में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
- (A) साइकोथेरेपी
- (B) कीमोथेरेपी
- (C) फिजियोथेरेपी
- (D) इलेक्ट्रोथेरेपी
824. ब्लड कैंसर' को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है ?
- (A) ल्यूकेमिया
- (B) अनीमिया
- (C) होमोफिलिया
- (D) ल्यूकोडर्मा
825. शरीर के किस अंग की खराबी से मधुमेह रोग का प्रकोप होता है ?
- (A) फैनक्रियास
- (B) किडनी
- (C) हृदय
- (D) लीवर
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook